सावधान : दिल्ली में बढ़ेगा गर्मी का कहर, तापमान जाएगा 41 के पार
Delhi Weather Update : मई महीने की शुरूआत से ही दिल्ली वासियों को तेज गर्मी की तपिश का सामना करना पड़ रहा है। तेज गर्मी के चलते लोगों का घर से निकल पाना भी मुश्किल सा हो गया है। वहीं देश के कई हिस्सों में बारिश होने से , मौसम में नरमी बनी हुई है। लेकिन राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम शुरू हो गया है। इस साल का दिल्ली में सबसे गर्म दिन रविवार का रहा। 5 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा यानि 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो दिल्ली का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया।
इस दिन है बारिश की संभावना
राजधानी दिल्ली में अब चिलचिलाती गर्मी का आगाज हो चुका है, जिससे लोगों को राहत फिलहाल नहीं मिलने वाली। IMD ने अभी तो लू का कोई अपडेट जारी नहीं किया है, लेकिन इन दिनों चलने वाली गर्मी हवाओं से लोगों को इसका एहसास होना शुरू हो चुका है। उम्मीद लगाई जा रही है कि दिल्ली में 8 मई तक आसमान साफ रहेगा, जिससे ये बात साफ हो जाती है कि दिल्ली वासियों को चिलचिलाती धूप परेशान करेगी और पारा 42 डिग्री तक पहुंचने के पूरे आसार है। इसके बाद यानि 9 मई को राजधानी में बारिश होने की संभावना जताए गई है, लेकिन इससे गर्मी पर कोई असर नही होगा। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
इन राज्यों में लू की चेतावनी
मौसम विभाग की अनुसार 6 मई को बिहार, ओडिशा, विदर्भ, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा असम और मेघालय में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 6 से 9 मई के बीच ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, विदर्भ, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी कड़ी में गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, झारखंड और तमिलनाडु में 1 या 2 स्थानों पर लू चलने की संभवना जताई जा रही है।