Damaged Notes Exchange RBI Rule: अगर आपके पास है कटे-फटे नोट, तो तुंरत करे ये काम
Damaged Notes Exchange RBI Rule: कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आप एटीएम (ATM) से पैसे निकालने गए हो, और उसमें से अचानक कटे-फटे नोट निकल आए। ऐसे में आप परेशान हो जाते हो कि कैसे इन नोटों को बदला जाए या फिर इनका क्या होगा? लेकिन आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि RBI के नए नियम के अनुसार आप फटे नोटों को आसानी से बदल सकते हो। आइए जानते है कैसे?
कैसे बदल सकते है फटे नोट
अगर आपके पास एटीएम (ATM) से या पहले से कटे-फटे नोट है और उन्हें बदलना चाहते हो, तो बैंक जाकर आपने नोट बदलवा सकते हो। इसके लिए बैंक आपको इनकार नहीं कर सकता। लेकिन कटे-फटे नोट बदलने के लिए आपको बैंक के कुछ नियम को मानना पड़ेगा। इसके लिए RBI भी लोगों को एड के जरिए जागरुक कर रहा है। इसलिए आपको अब कटे-फटे नोट को चिपकर चोरी-छुपे चलाने की जरूरत नहीं है, आरबीआई के नियम के तहत अपने नोट बदल सकते हैं।
कटे-फटे नोट बदलना बेहद आसान
दऱअसल RBI ने अपने नए नियम में यह बात साफ कर दी है कि बैंक फटे नोटों को लेने से इंकार नहीं कर सकता। अगर आपके पास ATM से फटे नोट आ गए है, या आपके पास किसी वजह से फटे नोट मौजूद है। तो आप बैंक जाकर बदल सकते हो। आपके नोट बदलने का काम मिनटों में हो जाएगा, और आपको इसके लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
नोट बदलने से पहले करें ये काम
आपको बता दें कि कटे-फटे नोट बदलने के लिए सबसे पहले बैंक जाकर आपको एक एप्लीकेशन लिखनी पड़ेगी। इस एप्लीकेशन में आपको तारीख, समय और जिस ATM से कटे-फटे नोट निकले है उसके बारें में पूरी डिटेल फील करनी होगी। इसी के साथ ही एटीएम (ATM) से निकली उस स्लिप की कॉपी भी लगानी पड़ेगी, अगर स्लिप नहीं निकली हो तो फिर मोबाइल पर आए ट्रांजेक्शन डिटेल को भी फोटो कॉपी करके लगा सकते हो।
एडवर्टाइजमेंट के जरिए भी कर रहा जागरुक
आप जैसे ही बैंक में इस एप्लीकेशन पर सारी जानकारी लिखकर देगें, तो आपको हाथों-हाथ उस कीमत के दूसरे नोट बदलकर दे दिए जाएंगे। अप्रैल 2017 में RBI ने अपनी एक गाइडलाइन में कहा है कि बैंक कटे-फटे-गंदे नोट को बदलने से इनकार नहीं कर सकता। सभी बैंक अपनी हर ब्रांच में लोगों के कटे-फटे-गंदे नोट बदलेंगे और ऐसा सभी ग्राहकों के साथ नहीं किया जाएगा।