10000 का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल
Greater Noida News। थाना बिसरख पुलिस ने 10000 रूपये के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। इसके पास से बाइक, अवैध असला बरामद हुआ है। पकड़ा गया बदमाश कार लूट के मामले में वांछित चल रहा था।
सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना प्रभारी अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ निराला स्टेट गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान पुलिस को देखकर एक बाइक सवार पीछे मुडक़र भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा किया बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने घायल बदमाश को दबोच लिया। इसके पास से तमंचा वह कारतूस बरामद हुआ।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम गजेंद्र गुड्डू पुत्र ओंकार सिंह निवासी ग्राम लुहारी थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ बताया। गजेंद्र उर्फ गुड्डू ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दिसंबर माह में समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी के पास से एक व्यक्ति से हथियारों के बल पर सिलेरियो कर लूटी थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया था गिरफ्तारी न होने के कारण आरोपी पर 10000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया गुड्डू शातिर लुटेरा है और हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है।