यूट्यूब पे वीडियो लाइक के नाम पे की लाखों की ठगी
Noida News। साइबर ठग ने निवेश पर बेहतर मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 1624250 हड़प लिए। पीडि़त ने थाना सेक्टर-126 में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम सुल्तानपुर निवासी सौरभ त्यागी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 6 मार्च को वह अपने फोन पर इंस्टाग्राम चला रहा था। इस दौरान एक वीडियो के जरिए उसने एक आदमी से व्हाट्सएप पर संपर्क किया। उक्त व्यक्ति ने उसे बताया कि यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने पर उसे प्रत्येक वीडियो पर 50 रूपये मिलेंगे।
उसने उक्त व्यक्ति के कहे मुताबिक वीडियो को लाइक करना शुरू कर दिया। शुरुआत में उसे कुछ अमाउंट मिला। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने जिप कॉइन पर उसका एक अकाउंट बनाया। उसके बाद उसने कॉइन परचेस करने पर बेहतर मुनाफा का लालच दिया। उक्त व्यक्ति की बातों में आकर उसने 1624250 विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
उसने जब अपने मुनाफा की मांग की तो उक्त व्यक्ति ने 350556 रुपए और जमा करने को कहा। ठगे जाने का एहसास होने पर उसने जमा की गई धनराशि वापस मांगी तो उक्त व्यक्ति ने पैसे देने से इनकार कर दिया और उसे टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।