धड़ाधड़ चल रहा बाबा का बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों के छूटे पसीने
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से लेकर बाराबंकी तक अवैध निर्माण में लगातार बाबा का बुलडोजर गरजता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अतिक्रमण करने वालों के पसीने छूटने लगे हैं। हाल ही में बाराबंकी के अवैध निर्माण में बाबा का बुलडोजर चला दिया गया है। जिससे आस-पास के इलाके में हडकंप मच गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले बाराबंकी शहर को जल भराव से निजात दिलाने के लिए जमुरिया नाले की सफाई कराई गई और अब इसके बाद अवैध निर्माणों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक डीएम का आदेश सुनकर लोगों ने खुद कुदाल उठा लिया और अपना अवैध निर्माण तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गये और कब्जाए गए अवैध निर्माण को छोड़ने के लिए आगे आने लगे हैं।
लोग कब्जा छोड़ने को हुए तैयार
बता दें जमुरिया नाले पर बने अवैध निर्माण को बाराबंकी शहर में एसडीएम सदर, सीओ और रैपिड रिस्पांस फोर्स व स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से ढहा दिया गया है और अवैध निर्माणों को हटाने से पहले पांच लोगों को काशीराम आवास में शिफ्ट कराया गया। वहीं चार लोगों ने खुद ही अपना पक्का अतिक्रमण हटा लिया। जिसके बाद वहां के अन्य लोगों ने भी कब्जा छोड़ने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा दिया है।
हुआ था भीषण जलभराव
जहां एक तरफ देश के कई इलाकों को गर्मी ने अपने चपेट में ले लिया है वहीं दूसरी और लगातार हो रही बारिश ने लोगों की जिन्दगी तहस-नहस कर दी है। इनमें से एक शहर बाराबंकी भी शामिल था। बाताया जा रहा है कि बाराबंकी शहर में पिछले साल बारिश के समय भीषण जलभराव हो गया था और ये समय ऐसा था जब शहर के कई मोहल्लों में 10 से 15 फुट पानी भर गया था। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। चंद दिनों में ही मानसून दस्दक देने वाली है। इस बार जलभराव की समस्या फिर से उत्पन्न न हो इसलिए शहर से होकर गुजरे जमुरिया नाले की सफाई का काम करीब एक सप्ताह से चल रहा था। इसके अलावा दो दिनों से शहर के अंदर साफ-सफाई का काम भी शुरू करा दिया गया था। इस दौरान करीब 43 लोगों के अवैध निर्माण इसकी जद में आ गए। जब शानिवार को अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर गरजा तो इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
क्या है डीएम के आदेश
इलाके के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई तो डीएम ने सभी को काशीराम कॉलोनी में बसाए जाने का आदेश दे दिया। शुक्रवार से कांशीराम आवास में पांच लोगों को शिफ्ट कर दिया गया है। एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी का कहना है कि, अभी तक हमने सभी मकानों को चिन्हित कर लिया है। 25 मीटर का एरिया हमें लेना है, 20 मीटर तक खुदाई करनी है। आगे एसडीएम ने कहा, अभी तक हमने जो नपाई कराई है उसमें 43 व्यक्ति ऐसे मिले हैं। जिन्हें पूरे तरह से शिफ्ट करना है। जिन लोगों का आंशिक रूप से एक मीटर या दो मीटर के दायरे में अतिक्रमण आ रहा है वह लोग स्वयं इस मामले में सहमत हैं कि हम स्वयं उसे गिरा लेंगे और हम उसी मकान में रहेंगे।