दिल्ली एनसीआर
नोएडा में फिर 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख रूपये की साइबर ठगी
नोएडा में फिर एक बार डिजिटल अरेस्ट करके लाखो रूपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है| साइबर ठगो ने पीड़ित को मुंबई क्राइम ब्रांच के नाम पर फ़ोन करके अपने जाल में फसाया और लाखो रूपये की साइबर ठगी की है |
क्या है पूरा मामला
नोएडा के साइबर क्राइम थाना में नोएडा निवासी पीड़ित दयाशंकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की पांच दिन पहले सुबह उसके पास एक कॉल आया | कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम शाखा का अधिकारी बताया | कॉलर ने उसे बताया की उसका एक कूरियर मुंबई क्राइम ब्रांच को मिला है जिसमे पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड के साथ ड्रग्स भी है | पीड़ित ने बताया की उसके लाख मना करने पर भी की उसका कोई पार्सल नहीं है जालसाजों ने उसकी एक न सुनी | जालसाजों ने उसे जांच के लिए स्काइप पर वीडियो कॉल करने को कहा | वीडियो कॉल से जुड़ने के बाद जालसाजों ने उससे रुपयों की मांग की और डिजिटल अरेस्ट रखा |
48 घंटो तक रखा डिजिटल अरेस्ट
पीड़ित ने शिकायत में बताया की उसे 48 घंटो तक स्काइप वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखा वीडियो कॉल पर उससे मुंबई क्राइम ब्रांच की वर्दी पहने कुछ पुलिस अधिकारी घूमते दिखाई दिए | फ़र्ज़ी पुलिस अधिकारी बने जालसाजों ने उससे कई गैर कानूनी गतिविधियों ड्रग्स सप्लाई, मनी लॉन्ड्रिंग व अन्य अपराधों में अपराधी बना दिया | जलसाजो ने उन्हें बताया की अभी मामले की जाँच की जा रही है और कहा की जाँच पूरी होने तक वह कॉल डिसकनेक्ट न करे | इसके बाद जालसाज तरह-तरह के सवाल पूछकर पीड़ित को डराते रहे। रात को सोने तक नहीं दिया। न ही किसी से मोबाइल पर बात करने दी।
नोएडा के साइबर सुरक्षा एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के डर के मारे पीड़ित दयाशंकर ने साइबर ठग के अकाउंट में 20 लख रुपए ट्रांसफर कर दिए जलसाजो ने उन्हें धमकाकर कहा कि मामले को अगर रफा दफा करना है तो उन्हें रकम देनी होगी | एसीपी ने बताया कि इस मामले में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है|