गुजरात के स्कूलों को मिली धमकी पर बड़ा खुलासा, सामने आया इस देश से कनेक्शन
Bomb Threat In Gujarat’s Schools : पिछले दिनों पहले दिल्ली-NCR के स्कूलों को, फिर कुछ दिनों बाद गुजरात के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से देशभर के स्कूलों में हड़कंप मच गया था। इस मामले में लगातार गुजरात और दिल्ली पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। इसी कड़ी में गुजरात के स्कूलों में आए धमकी भरे ईमेल के बारे में पुलिस के हाथ कुछ सबुत लगे हैं। जिससे ये बात सामने आई है कि गुजरात के स्कूलों को मिलने वाली धमकी के पीछे पाकिस्तान का कोई कनेक्शन था। गुजरात पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान के फैसलाबाद से भेजे गए थे। दावा किया जा रहा है कि भेजे गए ईमेल का कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा हुआ है।
क्या था पूरा मामला?
आपको बता दें कुछ दिनों पहले दिल्ली-NCR के 50 से भी ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। जिससे पूरी राजधानी समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में हड़कंप मच गया था। वहीं इस घटना के कुछ दिन बाद गुजरात के अहमदाबाद के कई स्कूलों को भी इसी तरह की ईमेल मिली। इन ईमेलों में स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी जा रही थी। ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड के साथ स्कूलों में पहुंची और जांच शुरू की गई थी। जांच के बाद किसी को भी स्कूलों से कुछ भी नहीं मिला। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल किया गया था, उसमें बोपल स्थित डीपीएस, आनंद निकेतन सहित करीब 7 स्कूल शामिल हैं। अहमदाबाद के स्कूलों में जो ईमेल किए गए थे, वह दिल्ली के पैटर्न पर ही थे। जिस डोमेन से ईमेल किया गया, वह देश के बाहर का था।
रूसी मेलिंग सर्विस का हुआ था इस्तेमाल
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम में उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजने के लिए रूसी मेलिंग सर्विस Mail.ru का इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस ई-मेल के सटीक सोर्स का पता लगाने के लिए इंटरपोल के जरिए रूसी मेलिंग सेवा कंपनी Mail.ru से संपर्क किया था। पुलिस ने सीबीआई को भी पत्र लिखकर धमकी भरे ई-मेल के बारे में इंटरपोल चैनलों के जरिए जानकारी मुहैया करवाने की मांग की थी। वहीं जब गुजरात के स्कूलों के साथ ही इसी तरह की घटना हुई,और इसकी जांच में ईमेल का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा मिल रहा है।