गूगल पर राय देकर कमा सकते है पैसा, जानें क्या है ट्रिक
Google Opinion Rewards App : आजकल आप अगर किस को राय दो तो उसे पंसद नहीं आती है। लेकिन क्या आपको पता है आप अपनी राय देकर पैसा भी कमा सकते है। दरअसल गूगल पर आप आपनी राय देकर ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते है, गूगल पर दी गई राय आपकी बेकार नहीं जाएगी। आइए जानते है गूगल से कैसे कमा सकते है पैसा?
राय दो पैसे कमाओ
आपको बता दें वैसे तो किसी को आप राय देने जाओगो तो उसकी नजग में कोई अहमीयत नहीं होगी लेकिन गूगल आपकी राय के बदले आपको रिवॉर्ड दे रहा है। गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सर्वे के जारिए आप से कुछ सवाल पुछेगा। इसमें आपको 4 विकल्प भी दिए जाएंगे, जिसमें से आपको सिर्फ एक को चुनना पड़ेगा। जब गूगल का सर्वे पूरा हो जाएगा तो इसके बदले में आपको गूगल की तरफ से रिवॉर्ड मिलेंगे। अब आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर आया होगा आखिर ये विकल्प कहा मिलेगा, कैसे सर्वे में अपना ओपिनियन देंगे? तो परेशान ना हो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके गूगल से पैसा कमा सकते हो।
Google Opinion Rewards: ये है प्रोसेस
अगर आप गूगल से पैसा कमाना चाहते हो, तो इसके लिए सबसे पहले गूगल स्टोर या एपल स्टोर पर जाएं। फिर GOOGLE OPINION REWARDS को सर्च करके उसे इंस्टॉल कर लें। अब यहां पर आप साइन अप करें, फिर इसके बाद अपनी बेसिक डिटेल्स को भर दें, जैसे कंट्री, आपकी उम्र और जेंडर आदि। जब आप सारी डिटेल को भर देंगे, उसके बाद इसे सबमिट करना होगा। अब यहां आपके लिए सर्वे पेज खुल जाएगा। फिर इसमें आपसे सवाल पूछे जाएंगे, जैसे आपको कौन-सी आईस्क्रीम पसंद हैं, वगैरह-वगैरह, इसके जवाब के लिए आपको 4 विकल्प में से एक पर टिक करना पड़ेगा। इस सर्वे को आप जब भी पूरा करेंगे आपको कुछ ना कुछ रिवॉर्ड मिलते जाएंगे।
बता दें गूगल के यह सर्वे 5-6 दिन में आता रहता हैं। इन रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल आप किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स- अमेजन, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार आदि का सब्सक्रिप्शन लेने में कर सकते हो। इसी के साथ आप ऑनलाइन किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से शॉपिंग भी कर सकते हैं। इस बात का ध्यान दें कि कमाई का जरिया नहीं बनाया जा सकता है आप इसे फन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।