19 साल बाद भाई ने लिया बहन की लव मैरिज का बदल, बहनोई को उतार दिया मौत के घाट
UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने अपनी ही बहन के हंसते-खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया। बताया जा रहा है कि पीडिता शादी के 19 साल बाद अपने घर आई थी, और उसका भाई शुरू से ही इस शादी के खिलाफ था। ऐसे में जब बहन और बहनोई पहली बार ससुराल में बीमार सास को देखने आया, तो साले ने उसके सीने में चाकू घोंपकर जान ले ली। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पीडिता की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
क्या था पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि बहनोई जाकिर अहमद खान अपनी पत्नी बेबी के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली में बीमार सास को देखने के लिए ससुराल गया था। इस दौरान उसका अपने साले सईद खान से विवाद हो गया। तभी आरोपित साले ने चाकू से अपने बहनाई पर हमला कर दिया। इस हमले में जाकिर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे जल्दी से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही जाकिर ने दम तोड़ दिया।
19 साल पहले की थी लव मैरिज
इस पूरा मामले के बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि जाकिर अहमद ने 19 साल पहले अरोपित सईद खान की बहन बेबी से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही सईद को ये मंजूर नहीं था कि उसकी बहन ने लव मैरिज की है, इस वजह से साले और बहनोई में विवाद चल रहा था। इसी वजह से जाकिर अपनी ससुराल नहीं जाता था। लेकिन कुछ दिनों से जाकिर की सास की तबियत काफी ज्यादा खराब हो गई थी, इस खबर को सुनने के बाद वह पहली बार अपनी ससुराल आया। यहां जाकिर को देखकर सईद का सालों पुराना गुस्सा फट गया और इसी दौरान कहासुनी के बाद उसने जाकिर पर चाकू से हमला कर दिया।
जाकिर अहमद पर हुए हमले की खबर मिलने के बाद उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां सईद के परिजनों से उनका टकराव हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से दोनों पक्षों को अलग किया। हालांकि, इस दौरान खबर आई की जाकिर की मौत हो गई। जिसके बाद बवाल और भी ज्यादा बढ़ गया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत कराया। फिलहाल, पुलिस हत्या के आरोपी सईद की तलाश कर रही है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर में एक युवक की हत्या हुई है। शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।