छात्रों, मजदूरों व युवाओं को सप्लाई करते थे गांजा, 29 किलो गांजे के साथ 3 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । थाना बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 29 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक होंडा सिटी कार व स्कूटी भी जब्त की है। पकड़े गए तस्कर युवाओं, छात्रों व मजदूरों को गांजा बेचते थे।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सीडीटी टीम के उप निरीक्षक भरत सिंह एसीई सिटी गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूरजपुर की तरफ से आ रही एक होंडा सिटी कार को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक ने कार को रॉन्ग साइड भगाने का प्रयास किया। कुछ दूर पीछा करने के बाद पुलिस टीम ने कार को रुकवा लिया कर की तलाशी लेने पर उसमें से 24 किलो 924 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस टीम ने कार सवार सोनू व मंतोष उर्फ कल्पू बताया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर लाते हैं और एनसीआर में ग्राहक मिलने पर महंगे दामों पर बेच देते हैं। इसके अलावा वह युवाओं, छात्रों तथा मजदूरों को भी गांजे की बिक्री करते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की दूसरी टीम को सूचना मिली थी स्कूटी पर एक युवक गांजा लेकर आ रहा है। पुलिस टीम ने खैरपुर गोल चक्कर की सर्विस रोड पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान खैरपुर गांव की तरफ से स्कूटी पर आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर स्कूटी सवार को दबोच लिया। तलाशी में इसके पास से 4 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रामपाल पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम सलारपुर बताया। रामपाल ने बताया कि वह गाजियाबाद हाईवे पर खड़े अनजान व्यक्ति से यह गांजा लेकर आता है और गांजा पीने के शौकीन लोगों को महंगे दामों पर बेचता है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिक्योरिटी गार्ड पर साथियों ने किया हमला
वही ग्रेटर नोएडा में सेक्टर-1 की एक कंपनी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर साथी सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने थाना फेस वन में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर पाई-1 ग्रेटर नोएडा निवासी एडवोकेट रोहित चौधरी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता धनेश सिंह केस सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। उनकी ड्यूटी सेक्टर एक स्थित इंडियन ऑयल कंपनी में लगी हुई है। उसके पिता जब दोपहर की शिफ्ट में ड्यूटी पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद सिक्योरिटी गार्ड अरविंद कुमार तथा उसके दो अन्य साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने जब इस बात का विरोध किया था अरविंद व उनके साथियों ने उन्हें लाठी डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर कंपनी के अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
इसके बाद अरविंद व उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। गंभीर हालत में धनेश सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जांच में उनकी नाक में फ्रैक्चर आया है। एडवोकेट रोहित चौधरी के मुताबिक आरोपी उसके पिता पर कानूनी कार्रवाई न करने का दबाव बना रहे हैं। इस घटना के बाद से उनके पिता गहरे सदमे में है और भयभीत हैं। थाना प्रभारी में बताएं कि पुलिस की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।