समुद्र में तैरने वाला 3 से 4 फिट गहरे पूल में कैसे डूबा
Noida News। स्विमिंग पूल में डूबने से हुई चार्टर्ड अकाउंट की मौत के मामले में परिजनों ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना हुई है। परिजनों के मुताबिक उनका बेटा शौकिया तैराक था और समुद्र में भी कई बार तैराकी कर चुका था, लेकिन पूल में 3 से 4 फीट गहरे पानी में उसकी मौत संदेह खड़ा करती है।
मूल रूप से छपरा बिहार निवासी जयप्रकाश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा निशांत कुमार सेक्टर-44 स्थित डिफेंस एनक्लेव न्यू कमर्शियल बिल्डिंग में रह रहा था। वह ग्रेटर कैलाश दिल्ली की एंडेवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर कार्य करता था। 22 जून 2023 की सुबह वह सेक्टर-46 एपीजे स्कूल में बने स्विमिंग पूल में तैराकी करने गया। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में स्विमिंग पूल में डूब गया।
पोस्टमार्टम होने के बाद वह अपने बेटे के शव को बिहार लेकर चले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पीडि़त के मुताबिक उनका बेटा शौकिया तैराक था जो समुद्र में भी कई बार तैराकी करता था। ऐसे में 3 से 4 फीट गहरे पानी में डूब कर मौत होना पूरी तरह संदिग्ध है। पीडि़त ने बताया कि उन्होंने एपीजे स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग मांगी लेकिन उन्हें सीसीटीवी की फुटेज नहीं दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।