बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा, पुलिस द्वारा मामला दर्ज
नोएडा । थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के ओखला बर्ड सैंचूयरी मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। वहीं थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में सवारी के रूप में बैठे दो बदमाशों ने ई रिक्शा लूट लिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गांधी कॉलोनी फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी करुणाकर नायक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह मेट्रो पकडऩे के लिए ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए दो युवक उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। उन्होंने शोर मचा कर बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकडऩे का प्रयास किया लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़े।
सेक्टर-112 निवासी सुमित ने बताया कि वह ई-रिक्शा से स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने का काम करता है। 13 अप्रैल की शाम को मक्खन व उसका साथी राजन उसके ई-रिक्शा को लेकर स्ट्रीट डॉग्स को खाना डालने के लिए निकले थे। बोटैनिकल मेट्रो स्टेशन के पास दोनों ने दो सवारियों को ई-रिक्शा में बैठा लिया। दोनों युवक ई रिक्शा को महामाया फ्लाईओवर की तरफ ले गए। यहां गंदे नाले के पास सवारी के रूप में बैठे बदमाश ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। पीडि़तो की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जालसाजों ने महिला के नाम पर लिया क्रेडिट कार्ड, खूब की खरीददारी
वही नोएडा में दुकान की रजिस्ट्री कराने के नाम पर लिए गए दस्तावेजों का दुरुपयोग कर दो जालसाजों ने महिला के नाम पर 9 क्रेडिट कार्ड ले लिए। इन क्रेडिट कार्डों के माध्यम से जमकर खरीदारी की गई। पीडि़ता के मुताबिक आरोपियों ने दस्तावेज व पैसे लेने के बाद भी दुकान की रजिस्ट्री नहीं की। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शिव नगर कॉलोनी सलारपुर निवासी खुशबू सिंह ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसने एक दुकान कृष्ण बिल्डर से सलारपुर में खरीदी थी। यह दुकान उसे पंकज और नितिन वर्मा ने दिलाई थी। उसने दुकान की एवज में 6 लाख 70 हजार रुपए का भुगतान कर दिया था। नितिन वर्मा ने बेईमानी की नीयत से दुकान की रजिस्ट्री करने का विश्वास दिलाकर उसकी आईडी, आधार कार्ड व मोबाइल फोन ले लिया। कुछ समय बाद उसे पता चला कि नितिन वर्मा उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर रहा है। इन दस्तावेजों के आधार पर उसने 9 क्रेडिट कार्ड बनवाए हैं।
इन क्रेडिट कार्डों से वह लगातार खरीदारी करने के साथ-साथ पैसे निकाल रहा है। पीडि़ता के मुताबिक उसने इसकी शिकायत साइबर सेल व पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है।