शराब की अवैध तस्करी करते 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
ग्रेटर नोएडा । अवैध शराब की तस्करी तथा बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 395 लीटर शराब बरामद हुई है।
थाना दनकौर पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर धनोरी सक्का गांव की पुलिया के पास से ग्राम धनोरी कला निवासी रविंद्र कुमार पुत्र धर्मवीर को गिरफ्तार किया। इसके पास से प्लास्टिक की पांच कैन बरामद हुई। कैन में 240 लीटर देसी शराब भरी हुई थी। पकड़े गए रविंद्र ने बताया कि वह शराब के ठेके से शराब खरीदकर उसे प्लास्टिक के केन में भर लेता है इसके बाद वह शराब के ठेके बंद होने के बाद देसी शराब की बिक्री महंगे दामों पर करता है।
थाना दनकौर पुलिस ने कस्बा बिलासपुर के बाहर ग्राम दलेलगढ़ पुलिया के पास से बंटी कुमार पुत्र पदम सिंह को गिरफ्तार किया। इसके पास से प्लास्टिक की केन में भरी 50 लीटर देसी शराब बरामद हुई। बंटी ने बताया कि उसने शराब के ठेके से शराब खरीद कर उसे प्लास्टिक के कैन में भरकर खाली बोतलों को खेरली नहर में फेंक देता था। ठेके बंद होने के पश्चात वह शराब की बिक्री करता था।
थाना बादलपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि रोजा जलालपुर फाटक के पास एक व्यक्ति शराब ले जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर विकास पुत्र बलवीर निवासी ग्राम गिरधरपुर को दबोच लिया। इसके पास से बरामद केन से 55 लीटर देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अवैध शराब की बिक्री कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
थाना जेवर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सरकारी अस्पताल के पास से बबलू पुत्र घनश्याम निवासी मोहल्ला चामडवाला जेवर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 लीटर देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।