करप्शन फ्री इंडिया संगठन: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाए सरकार
ग्रेटर नोएडा | प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में सूरजपुर जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्राइवेट स्कूलों पर कमेटी बनाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी श्रीमती अनुज नेहरा को ज्ञापन सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस शैक्षिक युग में गरीब, मजदूर, मध्यवर्ग या उच्च वर्ग के हर तबके के व्यक्ति का सपना अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा दिलाना है। लेकिन ग्रेटर नोएडा सहित जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में शासनादेश के बावजूद भी मन चाहे ढंग से फीस वृद्धि व किताबों के मूल्यों में बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह हर माता-पिता का अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का सपना अधूरा होता प्रतीत हो रहा है।
संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान ने बताया कि प्रत्येक स्कूल के द्वारा प्रत्येक वर्ष सभी कक्षाओं का पाठ्यक्रम (कोर्स) बदलकर नई किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य किया जा रहा है इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ के साथ-साथ पर्यावरण का भी बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष बलराज हूंण, प्रेम प्रधान, गौरव भाटी, कुलबीर भाटी, राकेश नागर, हरीश भाटी, सरवन नागर, श्रीचंद भाटी, नीरज भाटी, पुनीत, यतेंद्र नागर, बिल्लू, नरेंद्र कपासिया, रिंकू बैसला, पिंटू मास्टर, सोनू भाटी, रोहतास नागर, सुभाष नेता आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।