इस तरीके से ले सकते हैं इंस्टाग्राम पेड पार्टनरशिप
Instagram Paid Partnership: हर कोई आजकल अपना ज्यादा से ज्यादा समय इंस्टाग्राम पर बिता रहा है। ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाते हो तो आपने रील्स और पोस्ट पेड पार्टनरिशप का लेबल तो देखा होगा। इस पेड पार्टनरिशप में पोस्ट, स्टोरी रील नॉर्मल पोस्ट से थोड़ी अलग होती है। जिसके बारें में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है, कैसे आप भी कुछ आसान सी टिप्स अपनाकर पेड पार्टनरिशप का लेबल अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लगा सकते है। आइए जानते है इसके बारें में..
पेड पार्टनरशिप लेबल
सबसे पहले जान लें कि इस तरीके का लेबल तब किया जाता है जब आप अपनी प्रोफाइल पर किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे होते है। ऐसे में अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टनरिशप का लगाना है तो अपनी प्रोफाइल को पहले बिजनेस या प्रोफेशनल मोड पर स्विच करना होगा। इसके लिए आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ओपन करें, यहां पर राइट कॉर्नर में बनी थ्री लाइन पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग के ऑप्शन दिखेगा। फिर अकाउंट पर क्लिक करें और स्क्रॉल करते हुए नीचे आ जांए। ये करने के बाद स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट पर जाना होगा। इसके बाद कंटीन्यू पर क्लिक करके और बाकी मांगी गई डिटेल्स को भरते जाएं। फिर क्रिएटर या बिजनेस में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करें। आप चाहें को इनमें से क्रिएटर भी सलेक्ट कर सकते हैं। यह आपका पार्सनल चयन है,
स्टोरी में पेड पार्टनरशिप लेबल
इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाते टाइम पेड पार्टनरशिप लगाने के लिए पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें और +योर स्टोरी पर क्लिक करें। इसके बाद स्टोरी के लिए फोटो/वीडियो पर टैप करें। इसके बाद टैग वाले आइकन पर जाएं और पेड पार्टनरशिप लेबल को इनेबल कर दें। फिर आप उस शख्स या ब्रांड का यूजरनेम लिखे जिसे आप अपनी स्टोरी में टैग करना चाहते हैं, फिर रिजल्ट आने पर एड के ऑप्शन पर क्लिक करें। जब स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा तब कंटीन्यू पर क्लिक करें। इसके बाद नेक्स्ट पर जाएं डन करें। एक बार फिर से डन के ऑप्शन पर जाकर टैप करें। अब स्टोरी पोस्ट करने के लिए योर स्टोरी पर क्लिक करें, ऐसा करने से आपकी पेड पार्टनरशिप स्टोरी लग जाएगी।