इस महीने हो सकती है यूपी कांस्टेबल की दोबारा परीक्षा !
UP Police Constable Exam 2024 : साल 2024 की शुरूआत में ही उत्तर प्रदेश राज्य में अब तक की सबसे बड़ी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसका पेपर लीक होने के चलते रद्द हो गया था। इस परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य भर में बनाए गए केंद्रों पर 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था। परीक्षा के रद्द होने के बाद इस बात का ऐलान किया गया था कि जल्द इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित किया जाएगा। जिसका हर उम्मीदवार को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों को भरा जाना है। ऐसे में आइए जानते हैं कि परीक्षा का आयोजन कब किया जा सकता है।
इस दिन हो सकती है परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार जून 2024 में इस परीक्षा का आयोजन हो सकता है। लेकिन अभी तक इस परीक्षा से जुड़ा कोई भी आधिकारिक डेट घोषित नहीं कि गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की डेट जारी कर सकता है।
इतने उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
आपको बता दें यूपी पुलिस कांस्टेबल के कुल 60,244 पर भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें करीबन 47 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। लेकिन पेपर लीक के चलते राज्य सरकार ने 24 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी गई थी। कांस्टेबल के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी, डीवी और पीईटी राउंड जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।