विदेश में रहकर एनआरआई ने किया धोखाधड़ी, करोड़ों का प्लॉट बेचकर फरार
विदेश में रह रहे एक एनआरआई ने धोखाधड़ी कर नोएडा के सेक्टर-31 में करोड रुपए के प्लॉट को बेचने का सौदा कर डाला और बयाने के रूप में लाखों रुपए हड़प लिए। पीडि़त ने थाना सेक्टर-20 व नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की, लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पीडि़त की एफआईआर दर्ज की है।
सेक्टर-19 निवासी राजीव छिब्बा ने बताया कि जून 2022 में सेक्टर 31 निवासी सोमनाथ शर्मा पुत्र स्वर्गीय कृष्ण दास शर्मा ने सेक्टर 31 में बने अपने मकान को बेचने का प्रस्ताव दिया। सोमनाथ शर्मा ने मकान के स्वामित्व के दस्तावेज के रूप में अपने पिता द्वारा निष्पादित वसीयत तथा नोट उसके पक्ष में जारी पत्र उसे दिखाएं। सोमदत्त ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उक्त संपत्ति का अकेला वारिस है। दस्तावेज देखने के बाद मकान का सौदा 3 करोड़ 15 लाख रुपए में तय हुआ। राजीव छिब्बा के मुताबिक उसने बयाने के तौर पर 31 लाख 50 हजार रुपए सोमदत्त शर्मा को चेक के जरिए अदा कर दिए।
इस दौरान सोमनाथ शर्मा ने उसके तथा उसकी पत्नी सुनैना भिंडर के पक्ष में एग्रीमेंट कर दिया बाकी की रकम 90 दिनों के भीतर देने पर सोमनाथ ने रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया। राजीव छिब्बा के मुताबिक एग्रीमेंट के पश्चात उसे पता चला कि सोमनाथ शर्मा के पक्ष में उसके पिता कृष्णा द्वारा जो वसीयत की गई थी उस वसीयत को उन्होंने वर्ष 2018 में निरस्त कर दिया था वसीयत निरस्त करने के कुछ दिनों के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई थी। इस दौरान उसे यह भी पता चला कि उक्त मकान के संबंध में सोमनाथ शर्मा बनाम बबीता रानी शर्मा आदि के नाम से दिल्ली के कडक़डड़ूमा न्यायालय में वाद लंबित है।
इस बारे में सोमनाथ शर्मा ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी यह जानकारियां मिलने पर उन्होंने सोमनाथ शर्मा को कई पत्र लिखकर अपने पैसे वापस मांगे लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। राजीव छिब्बा के मुताबिक सोमनाथ शर्मा फ्रांस में रहता है और उसके पास ओसीआई कार्ड है। सोमनाथ शर्मा ने उसके साथ जानबूझकर धोखाधड़ी कर 31 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि हड़प ली और अब वह फ्रांस जाने की फिराक में है। 29 नवंबर 2022 को वह सोमनाथ शर्मा के घर पहुंचा और अपने पैसे वापस मांगे तो उसने उसके साथ गाली-गलौज कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद दो अज्ञात लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त के अनुसार उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
थाना सेक्टर-20 प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर सोमनाथ व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।