NCERT की किताबों को खरीदने से पहले हो जाए सावधान, जारी हुआ नोटिस
NCERT Books: अप्रैल की शुरूआत के बाद से ही देशभर के सभी स्कूलों में नए सेशन की शुरू हो चुका है। जिसका मतबल है नई क्लास और नई किताबें। अगर आप भी अपनी नई क्लास के लिए NCERT की किताबें खरीदने वाले है, तो यह खबर आपके लिए है। हाल ही में NCERT ने अपनी स्कूल बुक्स को लेकर कॉपीराइट के नियमों के उल्लंघन को लेकर चेतावनी जारी की है। जारी की गई चेतावनी के अनुसार अगर कोई भी गैरकानूनी तरीके से NCERT की किताबों को छपवाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। NCERT की ओर से जारी किए गए इस नोटिस में कुछ प्रकाशकों ने इजाजत लिए बिना पाठ्यपुस्तक सामग्री को गैरकानूनी तरीके से अपना लिया है।
नियम के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
हाल ही में NCERT की ओर से पब्लिक नोटिस जारी कर हितधारकों से कॉपीराइट कंटेंट की अखंडता को बनाए रखने का आग्रह किया है। वहीं अगर कोई भी हितधारक बिना किसी इजाजत के NCERT की किताबों को बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे दंड दिया जाएगा। जिसका मतबल साफ होता है कि कोई भी हितधारक बिना किसी कॉपीराइट के NCERT की किताबें को मार्केट में नहीं बेच सकता है।
पहले लेनी होगी इजाजत
अगर को प्रकाशक अपने प्रकाशन से NCERT की किताबों को छापना चाहता है तो, उन्हें पहले अपना प्रपोजल NCERT को भेजना होगा। इसके लिए प्रकाशन प्रभाग को एनसीईआरटी, अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली-16 ऑफिस विजिट करने के साथ-साथ secy.ncert@nic.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं।
आम जनता से किया गया अनुरोध
नोटिस में चेतावनी देने के साथ ही NCERT ने आम जनता से अनुरोध भी किया है। जारी किए नोटिस में NCERT ने लिखा है कि कृपया ऐसी पाठ्यपुस्तकों से दूर रहें, क्योंकि उनका कंटेंट गलत हो सकता है और साथ ही जरूरी नहीं है कि ऐसी किताबें एनसीएफ 2023 के अनुसार ही हो। हम उन व्यक्तियों से भी आग्रह करते हैं जो इस तरह की पायरेटेड किताबों का सामना करते हैं। अगर आपको एनसीईआरटी की पायरेटेड किताबें दिखें तो आप इस बारे में सूचित जरूर करें।