ग्रेटर नोएडा में मीटर चैक करने गई टीम से मारपीट, ईंट से तोड़ डाला मीटर
ग्रेटर नोएडा । मीटर चेकिंग करने गए विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने तथा मीटर को तोडऩे के आरोप में पति-पत्नी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एनपीसीएल के जेई रुपेश मिश्रा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि जलपुरा ईदगाह के पास रहने वाले मुबारक अली के घर में लगे मीटर में रीडिंग नहीं आ रही थी। मीटर रीडर ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी। शिकायत के आधार पर वह इंजीनियर रोहित कुमार, सुपरवाइजर लाइनमैन मुस्तफा व गार्ड नीरज के साथ मुबारक अली के घर पहुंचे। उन्होंने मुबारक अली से मीटर चेक करवाने को कहा जिस पर उसने इंकार कर दिया।
विद्युत विभाग की टीम ने जब उन्हें चेकिंग की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मीटर की जांच की बात की तो मुबारक अली गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी फरजाना ने ईट से वार कर मीटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। पति-पत्नी ने विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जेई रूपेश मिश्रा के मुताबिक इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग विद्युत विभाग कर्मियों द्वारा की गई। थाना प्रभारी का कहना है कि पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
कार में खेल रहे थे जुआ
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने सडक़ किनारे कार खड़ी कर उसमें जुआ खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दांव पर लगे 102000 रूपये, दो मोबाइल फोन, ताश की गाड़ी बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक कार में दो लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर कार में जुआ खेल रहे दो लोगों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से एक लाख 2000 रूपये की नगदी, दो मोबाइल फोन व गाड़ी बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अनिल नेगी व दिनेश प्रसाद निवासी गामा टू बताया।