ससुराल पक्ष की धमकियों से त्रस्त पति ने किया पुलिस में केस दर्ज
नोएडा । पत्नी व उसके परिजनों से परेशान एक युवक ने पुलिस से बचाव की गुहार लगाई है। युवक ने पत्नी व उसके परिजनों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-168 स्थित लक्ष्य सोसाइटी में रहने वाले सुलभ सोनी ने बताया कि वह मूल रूप से झांसी का रहने वाला है और एयरटेल पेमेंट बैंक में काम करता है। उसकी पत्नी गरिमा सिंह औरैया में सरकारी टीचर है। पिछले कुछ समय से उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। बीते 5 अप्रैल की रात्रि को उसकी पत्नी के भाई राजेश वर्मा ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर उसे जान से मारने, नौकरी बर्बाद करने तथा कोर्ट में घसीटने की धमकी दी।
उसने जब इस बात का विरोध किया तो राजेश वर्मा ने उसके साथ गाली गलौज की। राजेश वर्मा की कॉल आने के बाद वह तथा उसका पूरा परिवार डिप्रेशन में आ गया। सुलभ सोनी के मुताबिक अगले दिन उसके ससुर सत्य प्रकाश ने भी उसे फोन पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर उसकी पत्नी गरिमा, ससुर सत्यप्रकाश व राजेश्वरी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
संदिग्ध हालात में लापता हुईं किशोरियां, अपहरण का आरोप
जानकारी के अनुसार नोएडा में अलग-अलग स्थान से दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरियों के परिजनों ने उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया है। थाना बिसरख क्षेत्र के पुराना हैबतपुर में रहने वाली मंजू (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनकी (17 वर्षीय) बेटी 5 अप्रैल की दोपहर को घर से दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। देर शाम तक घर न लौटने पर उसने अपनी बेटी की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। मंजू ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है।
वहीं थाना जेवर क्षेत्र के एक गांव से (15 वर्षीय) किशोरी लापता हो गई। किशोरी के पिता ने ग्राम हजियापुर टप्पल अलीगढ़ निवासी सतपाल पर अपनी बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और किशोरियों की तलाश की जा रही है।