गन्ने का जूस पीते हैं? वायरल वीडियो देखने के बाद आप भी कर देंगे बंद
गर्मियों का मौसम आते ही लोगों खुद को रिफ्रेश करने के लिए जूस और सलाद जैसी ज्यादातर चीजों पर सभी की नजरें रूक जाती है। ज्यादातर यह चीजों आपको सड़क किनारे लगाएं जाने वाले ठेलों पर मिल जाएंगे। सुबह घर से निकलने के बार इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों की गला किसी ठंड़ी और फ्रेश कर देने वाली चीजों को खाने या पीने के लिए ललचाने लगता है। ऐसे में लोग इन ठेलों से जूस या सलाद खा लेते हैं। जोकि सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा ही कि जिस जूस को आप अपने सेहत के लिए अच्छा समझ कर पी रहे हैं, क्या वो अपने लिए सच में अच्छा है ? तो इसका जवाब आज आपको मिल जाएगा।
गन्ने की सफाई का वीडियो वायरल
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि ठेले में बिकने वाली चीजें सेहत को खराब ही करती है। इसी वजह से लोग बाहर से कुछ अनहेल्दी खाने की जगह पर फ्रूट जूस पीना पसंद करते हैं। गर्मियों में फ्रूट जूस पीने से आप खुद को डिहाइड्रेशन से भी बचा सकते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे सेहत के लिए हेल्दी कहा जाने वाला गन्ने के जूस की असली कहानी दिखने को मिल रही है। अगर आप भी गन्ने का जूस पीते हैं, तो इस वीडियो को देखने के बाद आप इसे पीना बंद कर देंगे।
View this post on Instagram
नाले में साफ हो रहे गन्ने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे कुछ लोग नाले के गंदे पानी में गन्नों को धो रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने उन गन्नों को वहीं नाले के किनारे रख दिया। कुछ देर बाद उन्ही गन्नों को ठेले में लादकर इसका जूस निकाल कर लोगों को दे दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने इन गन्नों को किसी भी साफ पानी से नहीं धोया। नाले में साफ किया जा रहे इस गन्नें का सीधे जूस निकाल कर लोगों को पिला दिया जाता है। इस गंदे पानी में साफ हुए गन्ने का जूस इंसान की बॉडी में जाकर उन्हें कई तरह की बीमारियों हो सकती है।