दबंग ससुरालियों से खौफजदा दामाद, मांगी 2 करोड़ की रंगदारी
ग्रेटर नोएडा में दबंग ससुरालियों से खौफजदा दामाद ने अपने वह अपने परिवार की हत्या की आशंका जताई है। दामाद का आरोप है कि आपराधिक प्रवृत्ति के उसके ससुरालियों ने उससे 2 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी है रकम न देने पर उसकी तथा उसके परिवार की हत्या की धमकी दी गई है। पीडि़त ने ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो में मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर बीटा-1 में रहने वाले आदित्य चौधरी ने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी शादी वनी चौधरी के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसकी पत्नी विन्नी चौधरी का उसके तथा परिवार वालों के प्रति व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं था। विन्नी चौधरी द्वारा आए दिन घर में झगड़ा करने के साथ-साथ परिवार सहित मरवा देने तथा झूठे केस में जेल भिजवा देने की की धमकी देती थी। विन्नी तथा उसके परिजनों के व्यवहार से परेशान होकर कई बार उसने थाना बीटा-2 में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने परिवार न्यायालय जनपद गौतमबुद्धनगर में तलाक के लिए याचिका दायर कर दी।
आदित्य चौधरी के मुताबिक उसकी पत्नी तथा ससुराल वाले बहुत ही दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। नवंबर 2023 में उसके ससुर महावीर चौधरी, लक्ष्य चौधरी, सहित शहीद कई लोग उसके घर पहुंचे। इन लोगों ने घर में उसके साथ मारपीट की और उसे काफी देर तक बंधक बनाए रखा। मारपीट के बाद घर में रखे 10 लाख रुपये, सोने की चेन, अंगूठी आदि लूटकर उसके ससुराल वाले फरार हो गए। जाते-जाते ससुराल वालों ने धमकी दी कि अगर उन्हें 2 करोड रुपए नहीं दिए तो उसे परिवार सहित मरवा दिया जाएगा।
उसने एक बार फिर थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आदित्य चौधरी के मुताबिक उसके ससुराल पक्ष के लोग दबंग हैं और उनके परिवार में पेशेवर अपराधी हैं जिनके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज हैं। रिपोर्ट में आदित्य चौधरी ने आशंका जताई है कि ससुराल वाले उसके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचकर उसकी हत्या करा सकते हैं।
आदित्य चौधरी ने बताया कि ससुराल वालों के आतंक से वह तथा उसका परिवार खासा परेशान है। बीते 7 फरवरी को एक स्कॉर्पियो कार सवार लोगों ने उसे जबरन रोककर व्हाट्सएप कॉल पर किसी अनजान व्यक्ति से बात कराई। उक्त व्यक्ति ने कहा कि अगर उसे जिंदा रहना है तो दो करोड रुपए का इंतजाम कर ले। अगर उन्हें दो करोड रुपए नहीं दिया तो उसे तथा उसके परिवार को मरवा दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है