नोएडा में चोरियों की आंधी: लाखों रुपए के मोबाइल, नकदी और सामान चोरी
नोएडा में चोरों ने अलग-अलग स्थान पर चोरी के तीन घटनाओं को अंजाम देकर लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दियाी। चोर एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों रुपए मूल्य के मोबाइल फोन, एलईडी, मकान से नगदी जेवरात तथा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से सामान को चोरी कर ले गए।
ग्रेटर नोएडा में रहने वाले दिलीप कुमार ने थाना फेस-3 में दर्ज कराई रिपोर्ट बताया कि उसका गढ़ी चौखंडी गांव में एब्सलूट इंटरप्राइजेज के नाम से शोरूम है। 1 अप्रैल की रात्रि को चोरों ने शोरूम के शटर का ताला तोडक़र करीब चार लाख रूपए मूल्य के 80 मोबाइल फोन व 8 एलईडी चोरी कर लिए।
थाना फेस वन में हरौला निवासी रूपेश सिंह ने अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रुपेश सिंह ने बताया कि वह अपने रूम पार्टनर संतोष व लाजपत सिंह आजाद के साथ हरौला गांव में रह रहा है। बीते दिनों वह तथा उसके रूम पार्टनर ड्यूटी पर गए थे शाम के समय जब वह वापस लौटे तो उन्हें कमरे का ताला टूटा हुआ तथा सामान चोरी मिला चोर उनके घर से नगदी कपड़े सामान को चोरी कर ले गए।
वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के नजदीक निर्माण अधीन ओवर ब्रिज में काम आने वाली सामग्री चोरी हो गई। लामर सिक्योरिटी सर्विस के सुपरवाइजर बिहारी दास ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी कंपनी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हैं। 27 मार्च को ओवरब्रिज के निर्माण करने वाले ठेकेदार ने बताया कि पायलिंग राफ्ट में लगाए जाने वाला सामान चोरी हो गया है। चोर साइड से स्टील व्हीलर शीट प्रो शीट पोप चेयर स्टील कॉपर की पत्ती आदि को चोरी कर ले गए हैं पुलिस ने सभी मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एल्युमिनियम का सामान चोरी
वही नोएडा के ग्राम पृथला खंजरपुर में एल्यूमीनियम दरवाजे खिडिक़यां बनाने वाली फैक्ट्री में सफाई कर्मचारियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी कर ली। कंपनी मालिक ने सफाई कर्मी व उसके साथियों के खिलाफ थाना सेक्टर- 113 में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रिसटीन एवेन्यू गौर सिटी में रहने वाले स्वप्न राय ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि ग्राम पृथला खंजरपुर में उसकी पोखराज वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एल्यूमीनियम दरवाजे व खिडक़ी बनाने की फैक्ट्री है। उनकी फैक्ट्री में बीते दिनों चोरी हो गई उन्होंने जब फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाली तो उसमें सफाईकर्मी अपने साथियों के साथ एल्युमिनियम का सामान चोरी करते हुए दिखाई दिए।