मदद’ के बहाने ‘ठगी’: एटीएम बदलकर करते थे वारदात
ग्रेटर नोएडा में मदद के बहाने एटीएम बूथ में भोले भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, कार्ड स्वैप मशीन, स्कूटी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी व उसके साथियों ने नोएडा, गाजियाबाद तथा एनसीआर में इस तरह की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस इसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एटीएम बदलकर लोगों के साथ ठगी की घटना करने वाले गिरोह का एक सदस्य रेलवे रोड पर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम के किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे रोड पर छापा मार कर आरोपी को स्कूटी सहित दबोच लिया। तलाशी लेने पर इसके पास से विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड , स्कूटी व एटीएम कार्ड स्वैप सकरने वाली मशीन बरामद हुई।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम खुशनसीब पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम चिरचिटा थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर बताया। खुशनसीब ने बताया कि वह अपने गांव के आफताब पुत्र साबिर तथा वसीम पुत्र फईमुद्दीन के साथ मिलकर एटीएम में आए लोगों को बहला फुसलाकर कर पहले उनका एटीएम पिन देख लेते थे। इसके बाद मदद के बहाने वह पैसे निकालने आए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल देते थे। एटीएम बदलने के बाद वह उससे कैश निकाल लेते थे और बचे हुए एटीएम की लिमिट से अलग-अलग जगह से शॉपिंग कर लेते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए खुशनसीब व उसके साथियों ने नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, एनसीआर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस इसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।
बेहरमी से पीटने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में बीच सडक़ पर युवक को गिराकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटने के आरोप में थाना दादरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि चांद मस्जिद नई आबादी निवासी सालदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा माजिद अपने घर से दादरी की तरफ जा रहा था इस दौरान कटहरा रोड पर उसे मोहसिन उर्फ मच्छी मोहसिन वसीम सरताज अरशद मुल्लाजी उस्मान, मुज्जी व उसके कुछ साथियों ने घेर लिया।
आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर माजिद के साथ बीच सडक़ पर मारपीट की गई। आरोपियों ने माजिद की लाठी डंडों से पिटाई कर उसे लहू लुहान कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया था वीडियो में आरोपी माजिद को बुरी तरह मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल इमरान पुत्र रमजान को एनटीपीसी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया है।