एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा में बड़ी चूक कैमरे से गायब महंगे उपकरण
नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक्सप्रेस-वे पर लगाए गए कैमरो के कीमती उपकरण चोरों ने चोरी कर लिए। इस चोरी के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्स्प्रेस वे की सुरक्षा मे बड़ी चूक सामने आई है कैमरा की देखरेख करने वाली कंपनी ने थाना बीटा 2 में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
कालका एनक्लेव सालारपुर में रहने वाले सुभाष चंद्र ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह इफकोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। उनकी कंपनी नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक्सप्रेस वे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को संचालित करने का काम करती है।
25 मार्च की रात्रि को अज्ञात चोरों ने परी चौक से पहले एक्सप्रेस पर लगे कैमरों से कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की है पूरी घटना कमरे में रिकॉर्ड हो गई है सुभाष चंद्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।
ग्रेटर नोएडा मे चोर अब कीमती सामानों के साथ-साथ पशुओं को भी बना रहे निशाना
चोर अब कीमती सामानों को चोरी करने के साथ-साथ अब जानवरों की चोरी करने की घटनाओं को भी अंजाम देने लगे हैं। पुस्ता रोड कुलेसरा से चोरों ने एक व्यक्ति की दो बकरियां चोरी कर ली। पीडि़त ने थाना ईकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुस्ता रोड कुलेसरा में रहने वाले सुभाष कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके घर के बाहर जो बकरियां बंधी हुई थी 3 अप्रैल की रात्रि को चोरों ने उसके घर के बाहर से चोरी कर ली। चोर उसके घर में रखे कुछ रुपए भी चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।