मोबाइल ऐप से लोन लेकर महिला हुई बदनाम
Noida News: नोएडा मे मोबाइल ऐप के जरिए लोन लेना एक महिला को खासा महंगा पड़ा। लोन लेने के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी महिला से फोन पर अश्लील मैसेज करने लगे। फाइनेंस कर्मियों ने फेसबुक पर महिला के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील मैसेज कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला ने थाना फेस 2 में मोबाइल एप कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
भंगेल में रहने वाली कामिनी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसने मोबाइल ऐप पर लोन लेने के लिए अपना व अपने पति का आधार कार्ड व पैन कार्ड भेजा था। 23 नवंबर 2023 को उसे 2000 रूपये का लोन मोबाइल ऐप द्वारा दे दिया गया था। लोन मिलने के कुछ दिनों बाद उक्त कंपनी के मोबाइल से व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज आने लगे कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसके तथा उसके पति के व्हाट्सएप की डीपी पर लगी फोटो को कॉपी करके फेसबुक पर ममता कुमारी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील मैसेज किए गए हैं।
फिनसारा मोबाइल ऐप के कर्मियों ने उसके तथा उसके पति के फर्जी अश्लील मैसेजों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को खांसी हानि पहुंची है। पीडि़ता का कहना कि उसने जब उक्त नंबर पर बात कर ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।
अश्लील फब्तियां करते गिरफ्तार
वही नोएडा मे राह चलती युवती व महिलाओं पर अश्लील फब्बतियां कस रहे दो मनचलों को थाना फेस 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाने में तैनात उप निरीक्षक रंजीत कुमार पुलिस टीम के साथ सेक्टर-85 में गश्त कर रहे थे। इस दौरान याकूबपुर गांव में पाल तिराहे के पास दो युवक महिलाओं पर छींटाकशी व अश्लील इशारे करते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने दोनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विधु पुत्र सुंदर व हर्ष पुत्र सत्येंद्र बताए। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।