ग्रेटर नोएडा के याकूबपुर में बियर ठेके पर मनमानी: सेल्समैन पर मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा । याकूबपुर गांव स्थित बियर के ठेके पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बियर बेच रहे सेल्समैन को आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही दबोच लिया सेल्समैन के खिलाफ थाना फेस 2 में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह टीम के साथ शराब की दुकानों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान शिकायत मिली कि याकूबपुर गांव स्थित बियर की दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बियर की बिक्री की जा रही है। उन्होंने गोपनीय तरीके से आबकारी सिपाही को बियर के ठेके पर भेजा। सेल्समैन ने सिपाही से भी बियर की एवज में अधिक पैसे वसूल लिए।
इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने सेल्समेन रोहित कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम बलवंतपुरा गुलावठी बुलंदशहर को हिरासत में लेकर थाना फेस 2 भेजा। आरोपी सेल्समैन के खिलाफ निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गैंगस्टर में वांछित को दबोचा
वही ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गस्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि थाने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित शाहरुख तिरथली कट पर खड़ा हुआ है और कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत बताए गए स्थान पर छापा मारकर शाहरुख को दबोच लिया। तलाशी में इसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि शाहरुख को पुलिस ने पूर्व में जिला बदर भी किया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।