ग्रेटर नोएडा: अतिक्रमण हटाने पर पुलिस और प्राधिकरण कर्मियों पर हमला, 6 पर मुकदमा
ग्रेटर नोएडा । अतिक्रमण हटाने के दौरान प्राधिकरण कर्मियों व पुलिस पर हमला करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क सर्किल 3 के सहायक प्रबंधक गौरव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि ग्राम बिसरख जलालपुर के खसरा संख्या-773 की भूमि प्राधिकरण द्वारा अर्जित की गई है। उक्त भूमि पर अवैध रूप से फ्लैट मकान इत्यादि बनाकर भोले वाले लोगों को बेचा जा रहा है। जानकारी मिलने पर कई बार अवैध निर्माण को प्राधिकरण द्वारा रुकवाया गया।
इसके बावजूद भी रात्रि में अवकाश के दिनों में निर्माण कार्य किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा भी 19 मार्च को उक्त खसरे पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किए जाने के आदेश दिए गए थे इसके बावजूद भी 28 मार्च को होली की छुट्टी के दौरान उक्त खसरे पर कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे थे। अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम तथा थाना बिसरख की पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राधिकरण में पुलिस की टीम अवैध निर्माण को रोकने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान कुलदीप भाटी ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अपनी गाड़ी से जेसीबी में टक्कर मार दी। इससे प्राधिकरण के टीम में अन्य व्यक्ति बाल बाल बचे। इसके बाद कुलदीप तथा उसके साथी भारत अरविंद आदेश लोकेंद्र रोहित भाटी आदि ने प्राधिकरण में पुलिस की टीम के साथ अभद्रता करके सरकारी कार्य में बाधा डाली। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।