गर्मियों में ऑइली बालों की समस्या से हैं परेशान? ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आपको राहत
Tips for Managing Oily Hair in Summer: चाहे महिला हो या पुरूष हर कोई अपने बालों को मजबूत और चमकदार रखना पसंद करता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में ज्यादा पसीना आने के कारण हमारे बाल चिपचिपे होकर ऑइली नजर आने लगते हैं। जिससे हम काफी परेशान हो जाते हैं और अगर सही समय पर ऑइली हेयर का इलाज ना किया जाए तो बाल झड़कर काफी कमजोर हो जाते हैं। अगर गर्मियों के मौसम में आपको भी ऑइली बालों ने परेशान कर रखा है तो आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में बालों को ऑइली होने से कैसे बचाया जा सकता है।
लाइट शैंपू का इस्तेमाल है जरूरी
अगर गर्मियों में आपके बाल भी ज्यादा ऑयली रहते हैं तो आपको हफ्ते में दो से तीन बार लाइट शैम्पू से अपने बालों को धोना चाहिए। लाइट शैम्पू के इस्तेमाल से आप अपने बालों को ज्यादा ऑइली होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा आपके बाल मजबूत और चमकदार भी बने रहते हैं।
मेथी दाने का पानी कर सकते हैं इस्तेमाल
बेजान और ऑइली हेयर के लिए मेथी दाना बेहद अच्छा माना जाता है। अगर आपके बाल भी गर्मियों के मौसम में ज्यादा ऑइली हो जाते हैं तो आप मेथी दाने में करी पत्ते का रस मिलाकर लगाएं और अपने बालों को शैम्पू की मदद से अच्छे से धो लें। ऐसा करने से आपको धीरे-धीरे ऑइली हेयर से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आपके बाल बेहद ज्यादा झड़ते हैं तो आपको करी पत्ता का रस और मेथी दाने के पानी जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इससे झड़ते बालों से काफी हद तक राहत पाया जा सकता है।
हेयर मास्क है जरूरी
गर्मी के पसीने ने अगर आपके बालों को भी ऑइली बना दिया है तो आपको अपने बालों में हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप हफ्ते में अपने बालों पर दही, ऐलोवेरा जेल, शहद, अंडे या फिर मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बाल स्वस्थ बने रहेंगे साथ ही आपके बाल सिल्की और शाइनी भी बने रहते हैं।