रैपीडो बाइक लेना महिला को पड़ा भारी, चालक फोन छीनकर भागा
ग्रेटर नोएडा । गंतव्य पर पहुंचने के लिए महिला को रैपीडो बाइक लेना भारी पड़ा। रैपीडो चालक महिला का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। महिला के पति ने थाना फेस दो में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 में रहने वाले अनिल कुमार जैन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी पत्नी रेणु जैन ने नोएडा एक्सप्रेस हाईवे से एडवांट के लिए रैपीडो बाइक बुक की थी। रैपीडो बाइक चालक ने उनकी पत्नी को नोएडा के सेक्टर 93 में उतार दिया उनकी पत्नी रेणु जैन जब बाइक चालक को पैसे देने लगी तो वह उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाइक नंबर के आधार पर रैपीडो चालक की तलाश कर रही है।
गैंगस्टर को पुलिस ने दबोचा
वही ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है इसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित डिंपल उर्फ हेमंत शर्मा खेड़ा पुलिया पर खड़ा हुआ है और कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए स्थान पर छापा मार कर डिंपल उर्फ हेमंत शर्मा निवासी ग्राम म्याना को दबोच लिया तलाशी में इसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए डिंपल ने दो माह पूर्व भीखनपुर गांव में एक व्यक्ति से विवाद हो जाने पर तमंचे से फायरिंग भी की थी इसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं और यह गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।