जमीन बेचने के नाम पर 13 लाख हड़पे, महिला समेत तीन पर मुकदमा
ग्रेटर नोएडा । खेती की जमीन बेचने के नाम पर तीन जालसाजों ने एक व्यक्ति से 13 लाख रुपए हड़प लिए। पीडि़त ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ थाना बीटा दो में मुकदमा दर्ज कराया है। अंसल हाउस सोसाइटी निवासी छत्रपाल शर्मा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 1 जुलाई 2023 को ग्राम चचोई सिकंदराबाद निवासी राजबाला पत्नी सुरेश भीम सिंह सोलंकी व अभिनेश सिंह सोलंकी से जमीन खरीदने के लिए संपर्क किया था।
36 बीघा जमीन का तीन बार में बैनामा होना तय हुआ था। उसने बयाना के रूप में 13 लाख रुपए दे दिए। 5 अक्टूबर 2023 को है बकाया धनराशि लेकर उप निबंधक सिकंदराबाद के यहां पहुंचा लेकिन विपक्षी बैनामा करने नहीं आए। उसने आरोपियों से बैमाना करने को कहा तो वह उसे टालते रहे। इसके बाद उसने 20 दिसंबर 2023 को उपनिबंधक सिकंदराबाद के यहां जांच कराई तो पता चला कि उक्त भूमि आरोपियों ने किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है और विक्रय पत्र भी निष्पादित हो चुका है।
उसके बाद वह आरोपियों के गांव पहुंचा और उनसे पैसे मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया। भीम सिंह सोलंकी ने गाली गलौज करते हुए पिस्टल उसकी कनपटी पर सटा दी और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने न्यायालय के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कंपनी से चोरी कर रहे चोर को रंगे हाथ दबोचा
ग्रेटर नोएडा के महिला उद्यमी पार्क में स्थित एक कंपनी से सामान चोरी कर ले जा रहे चोर को कर्मचारियों ने मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी को थाना ईकोटेक तीन पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
महिला उद्यमी पार्क में कंपनी चलाने वाले मुमताज खान ने बताया कि 27 मार्च की रात्रि को एक चोर उन की कंपनी में घुस आया। कंपनी में सो रहे यूनिस ने आवाज सुनकर चोर को मौके पर दबोच लिया। इसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में 61 प्लेट के टुकड़े मिले। इन टुकड़ों की कीमत करीब 5000 हजार रूपये है। पकड़े गए चोर ने अपना नाम संदीप पुत्र राम सागर निवासी ग्राम डबरा जनपद बस्ती बताया। पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसने पूर्व में भी कंपनी में चोरी की थी।