ऑनलाइन ठगी का नया तरीका: गूगल पर फर्जी नंबर डालकर ठग रहे साइबर अपराधी
Noida Crime News । गूगल जहां कई लोगों के लिए ज्ञान का भंडार साबित हो रहा है। वहीं यह अब साइबर ठगों का भी हथियार बनता जा रहा है। साइबर ठग विभिन्न साइटों पर अपने नंबर डालकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में प्रकाश में आया है।
सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसायटी निवासी कैलाश महतो ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने ब्लैंकेट ऐप पर कुछ सामान ऑर्डर किया था। सामान की डिलीवरी होने पर उन्हें कुछ सामान पसंद नहीं आया इस सामान को रिटर्न करने के लिए उन्होंने गूगल पर ब्लैंकेट ऐप की साइट चेक की। यहां से उन्हें एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला। उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर व्यक्ति ने खुद को ब्लैंकेट ऐप का प्रतिनिधि बताते हुए उनके मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल करवाया।
ऐप के इंस्टॉल करते ही उनके अकाउंट से 89158 निकल गए। उन्होंने जब उत्तर नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने साइबर हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पीडि़त की शिकायत पर थाना एक्सप्रेस में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
फर्जी बैनामा कराकर 46 लाख हड़पे, अदालती आदेश पर 12 के खिलाफ मुकदमा
वही नोएडा में जानकारी के अनुसार, फर्जी बैनामा कर 46 लाख रुपए हड़पने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ थाना फेस तीन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। न्यायालय के निर्देश पर पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर 66 निवासी विकास चौहान ने बताया कि उसके चाचा की दुकान पर उसकी मुलाकात अमित राजपूत, फुरकान, वाहिद अली, वसीम आदि से हुई। इन लोगों ने उसे बताया कि उनके साथी अनादि, रिक्की, मोहम्मद फिरोज व मनीराम के नाम गढ़ी चौखंडी गांव में 400 वर्ग गज का प्लॉट है। वह इस प्लॉट को बेचना चाह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह प्लॉट परमेश्वरी देवी से खरीदा है और सारा पैसा उसे दे दिया है।
आरोपियों ने प्रस्ताव रखा कि वह परमेश्वरी देवी से ही प्लॉट का सीधा बैनामा उनके नाम करा देंगे। उनके हां करने पर अनादिल मोहम्मद फिरोज रिकी चमन देवी ने उनके नाम बैनामा करा लिया। बैनामा करने के बाद उन्होंने आरोपियों को प्लॉट की एवज में 46 लाख रुपए दे दिए। कुछ समय बाद पता चला कि आरोपियों ने जाली व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके पहले फर्जी परमेश्वरी देवी के नाम से अपने नाम फर्जी बैनामा कराए और उसके बाद धोखाधड़ी करते हुए उनके नाम पर प्लाट का बैनामा कर दिया।
आरोपियों ने उनके पिता, चाचा व कई रिश्तेदारों से भी प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी से करोड़ों रुपए ठग लिए हैं। पीडि़त की शिकायत पर अनादिल विकी मोहम्मद फिरोज श्रीमती चमन देवी मनीराम अमित राजपूत फुरकान वसीम रोहित वर्मा बबी ठाकुर परमेश्वरी देवी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।