सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवकों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, युवती समेत 4 गिरफ्तार
Noida News । अगर आप फेसबुक अथवा अन्य सोशल साइट के माध्यम से किसी अनजान युवती से चैट अथवा बातचीत कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए ऐसा ना हो कि आप एक गिरोह के शिकंजे में फस जाए। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकडी गई युवती पहले फेसबुक के जरिए युवकों से दोस्ती कर मिलने के बहाने से बुलाती थी। इस दौरान उसके साथी मिलने आए युवक से जबरन पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लेते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवक ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसकी फेसबुक पर नागर परी नाम की युवती से दोस्ती हुई थी। युवती ने उसे 14 मार्च को मिलने के लिए सेक्टर-62 बुलाया था। जब वह लडक़ी द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचा तो वहां उसे पहले से ही एक लडक़ी व दो लडक़े खड़े मिले। इन लोगों ने जबरन उससे मोबाइल फोन ले लिया और बदनाम करने तथा जान से मारने की धमकी देकर ग्राहक सेवा केंद्र के खाते में 17120 रुपए ट्रांसफर कर लिए। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
14.5 हजार नकदी व 6 मोबाइल फोन बरामद
थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभिषेक शर्मा, फिरोज, शशि पाल व शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 14500 तथा 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शिवानी फेसबुक पर युवकों से दोस्ती करने के बाद उन्हें मिलने के बहाने बुलाती थी। जैसे ही युवक उससे मिलने के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचता था तो उसके साथी जबरन उससे पैसे ट्रांसफर करा लेते थे। पकड़े गए आरोपियों ने इस तरह की दर्जन भर से अधिक घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।