फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों को पुलिस ने दबोचा, देते थे बेहतर रिटर्न का झांसा
Noida News। टीवी पर एडवर्टाइजमेंट लगवाने के लिए पैसे इन्वेस्ट कर बेहतर रिटर्न देने का झांसा देकर पैसे ठगने वाले दो आरोपियों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से चार लैपटॉप, तीन मोबाइल, फोन कॉलिंग सीट आदि बरामद हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग भोले वाले लोगों को उनके संस्थान पर टीवी लगाने व उस पर एडवर्टाइजमेंट चलाने के लिए पैसे ले रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सेक्टर 11एफ ब्लॉक में चल रही कंपनी पर पहुंची। पुलिस को देखकर दो लोगों ने भागने का प्रयास किया और कॉलिंग डाटा को छुपाने लगे।
दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम मोहम्मद अंसारी तथा सोमेल सिंह बताया। दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें कॉलिंग डाटा शीट डीबी परिहार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है उत्तर सीट पर अंकित मोबाइलों फोन नंबरों पर फोन कर वह लोगों को उनके संस्थान पर टीवी लगाने व उसे पर एडवर्टाइजमेंट चलाने के नाम पर पैसे लेते थे और रिटर्न में उन्हें कुछ नहीं देते थे।
पैसे लेने के बाद वह लोगों के नंबर ब्लॉक कर देते थे और कुछ समय बाद अपना नंबर भी बदल लेते थे। आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस उनके तीसरे साथी डीवी परिहार की तलाश कर रही है.
नोएडा में चोरों ने अलग-अलग स्थान पर चोरी की चार घटनाओं को अंजाम दिया
नोएडा में चोरों ने अलग-अलग स्थान पर चोरी की चार घटनाओं को अंजाम दिया। चोर लैपटॉप, मोबाइल फोन जेवरात नगदी व कार का ईसीएम चोरी कर ले गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना सूरजपुर क्षेत्र के रूद्र एनक्लेव दो में रहने वाले श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि 26 मार्च की रात्रि को चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया कर उनके घर से लाखों रुपए के सोने चांदी के जैवरात व नगदी को चोरी कर ले गए। इसी थाना क्षेत्र के तिलक का गांव के मंदिर में रखे दान पत्र से चोरों ने 3 हजार रूपए चोरी कर लिए। इस संबंध में अक्षय भाटी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में किराए पर रहने वाले प्रियांशु गुप्ता के कमरे से चोरों ने लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
सेक्टर-53 में रहने वाले ऋषिकेश प्रजापति ने थाना सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते दिनों घर के बाहर खड़ी कार का ईसीएम चोरी हो गया। पड़ोसियों से मिली सूचना के बाद उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है।