डंपिंग ग्राउंड में कई दिनों से सड़ रहा था युवक का शव
Noida News। थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-71 स्थिति डंपिंग ग्राउंड से एक युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ है। वहीं थाना दादरी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना फेस-3 प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-71 के डंपिंग ग्राउंड में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान कानपुर निवासी मुकेश दिवाकर के रूप में हुई। मुकेश दिवाकर हाल में मामूरा गांव में रह रहा था। उन्होंने बताया कि शव 5-6 दिन पुराना होने के कारण सड़ गल गया है। मुकेश पिछले कई दिनों से घर से लापता था लेकिन उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ट्रेन की चपेट में आकर मरा
वहीं दादरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी दादरी ने युवक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को युवक की मौत की जानकारी दी गई है।
झगड़े के दौरान महिला के सिर पर मारी ईंट
जानकारी के अनुसार नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर में दबंगों ने दुकान पर सामान खरीद रहे युवक के साथ मारपीट की परिजनों ने जब झगड़ा शांत करना चाहा तो आरोपियों ने पिस्तौल से गोली चला दी।
सलारपुर गांव निवासी अंकित भाटी ने बताया कि वह तथा उसका भाई दुकान पर सामान खरीद रहा था। इस दौरान शरद, अरुण पुत्र प्रवेश भाटी तथा दो अन्य लोग उसके भाई के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। वह तथा उसकी मौसी मैना मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराने लगे। इस दौरान अरुण ने अवैध पिस्तौल से जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। इस दौरान शरद ने उसकी मौसी के सर में ईंट मारकर उन्हें घायल कर दिया। आसपड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह झगड़े को शांत कराया इसके बाद वह गंभीर स्थिति में अपनी मौसी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा।