पॉश सेक्टर में कार पार्किंग को लेकर वृद्ध को पीटा
नोएडा । सेक्टर-15 में गाड़ी खड़ी करने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट की अपने पिता को बचाने आए बेटे के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीडि़त ने थाना फेस वन में मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-15ए ब्लॉक में रहने वाले सुरेश चंद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी कार ओपन जिम पार्क के पास खड़ी कर दी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले ऋषि शर्मा ने कार खड़ी करने पर आपत्ति जताई और झगड़ा करना शुरू कर दिया। उन्होंने जब गाली गलौज का विरोध किया तो ऋषि शर्मा व उनके परिजनों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान उन्हें ऋषि व उसके परिजनों ने जमीन पर गिरा लिया।
झगड़ा होता देखकर जब उनका बेटा उन्हें बचाने आया तो उसके साथ में मारपीट की गई। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। इसके बाद ऋषि शर्मा ने धमकी दी कि अगर दोबारा कार पार्क के पास खड़ी की तो उसे तथा उसके बेटे को जान से मार दिया जाएगा। धमकी देने के बाद आरोपी मौके से चले गए। पीडि़त की शिकायत पर थाना फेस वन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेट्रो पार्किंग में दिल्ली पुलिस के सिपाही पर हमला
नोएडा । सेक्टर-63 की मेट्रो पार्किंग में हुई कहासुनी में सीआईएसएफ कर्मी व पार्किंग कर्मचारियों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम डबरा निवासी धनेश कुमार ने बताया कि उसका भाई पवन कुमार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में कार्यरत है। 22 मार्च को अपने ऑफिशियल कार्य से वह नोएडा आए थे काम खत्म करने के बाद वह सेक्टर-63 मेट्रो से घर के लिए जा रहे थे। सेक्टर-63 मेट्रो पार्किंग में किसी बात को लेकर उनकी पार्किंग कर्मियों से कहा सुनी हो गई।
इस दौरान सीआईएसएफ की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने उनके भाई पवन कुमार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर हेलमेट से हमला कर दिया। इस दौरान पार्किंग में काम करने वाले लोगों ने भी लाठी डंडों से पवन कुमार के साथ मारपीट की। झगड़ा होता देखकर कुछ लोगों ने बीच बचाव किया जिसके बाद उनका भाई घर आ गया। रात्रि में उनके भाई पवन कुमार की हालत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडि़त ने थाना सेक्टर-63 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।