घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए कीमती सामान, पुलिस जांच में जुटी
Noida News। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-6 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से मोबाइल लैपटॉप पर्स आदि चोरी हो गया। पीडि़त ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-100ए ब्लॉक में रहने वाले गुल मोहम्मद सैफी ने बताया कि वह 19 मार्च की रात्रि को अपने कमरे में सोया हुआ था उसने मकान का मुख्य द्वार तथा अपने कमरे का दरवाजा बंद कर रखा था। सुबह करीब 4:30 बजे उसकी आंख खुली तो पास में रखा मोबाइल लैपटॉप पर बाइक की चाबी गुम थी।
उसने पास के कमरे में सो रहे अपने भाई को जगाकर चोरी की घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कंखालकर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
गुलेल गैंग ने तोड़ा कार का शीशा
सडक़ किनारे कार खड़ी कर सब्जी खरीदना एक व्यक्ति के लिए खासा महंगा साबित हुआ। चोरों ने कार का शीशा तोडक़र लैपटॉप तथा पर्स में रखे 50 हजार रुपए व जरूरी कागजात चोरी कर लिए।
थाना सेक्टर-58 में दर्ज कराई रिपोर्ट में सेक्टर-62 जेल अपार्टमेंट निवासी सुशांत कुमार ने बताया कि वह 20 मार्च को उसने अपनी कार नवादा गांव के पास खड़ी की और सब्जी खरीदने लगा। कुछ देर बाद जब वह सब्जी खरीद कर वापस लौटा तो उसकी कार का शीशा टूटा हुआ था।
चोरों ने कार में रखा लैपटॉप, पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि चोरी कर लिए। सुशांत कुमार के मुताबिक पर्स में 50 हजार रुपए रखे हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।