कलयुगी भांजों ने अपने मामा पर किया जानलेवा हमला, घायल कर हुए फरार
Greater Noida News । बिसरख में परचून की दुकान पर बैठे एक व्यक्ति पर उसके भांजे ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपियों ने पिस्तौल व चाकू की बट से मामा पर कई वार किए। कलयुगी भांजों की इस हरकत से परिजन हैरान हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ग्राम बिसरख निवासी देवेंद्र यादव गांव में ही परचून की दुकान चलाते हैं। गुरुवार को वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान उनके दुकान पर उनके भांजे रोहित यादव, विकास यादव निवासी ग्राम जनूपुरा गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे। दोनों ने कोई बातचीत किए बिना ही अपने मामा देवेंद्र यादव के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान कार में बैठे दो अन्य अज्ञात युवक उतरे और उन्होंने रोहित तथा विकास के हाथ में पिस्तौल व चाकू थमा दिए। इसके बाद आरोपियों ने चाकू व पिस्तौल की बट से ताबड़तोड़ कई बार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में देवेंद्र यादव लहू लुहान होकर गिर पड़े।
शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए देवेंद्र यादव को परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। देवेंद्र ने अपने भांजे के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कंपनी से लाखों का माल साफ
थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र की एक कंपनी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर कंपनी से लाखों रुपए मूल्य का अल्युमिनियम, जनरेटर की बैटरी एलसीडी व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
विकास त्यागी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी ईकोटेक-3 क्षेत्र में स्टार एलईडी के नाम से फैक्ट्री है। बीते 16 मार्च की रात्रि को चोरों ने उनकी फैक्ट्री में घुसकर 6 बोरे एल्युमिनियम की हिटसीग, जनरेटर की बैटरी एलसीडी तथा एल्यूमिनियम की रोड चोरी कर ली। 17 मार्च की सुबह जब है फैक्टरी पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई।
उन्होंने इसकी सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।