एयरटेल की नई स्मार्टवॉच: अब पेमेंट के लिए नकदी या कार्ड की जरूरत नहीं
पेमेंट करने के लिए आप अक्सर फोन से ऑनलाइन या फिर कैश और कार्ड का इस्तेमाल करते है। लेकिन अब आपको इन सब से पेमेंट करने की जरूरत नहीं। क्योंकि Airtel कंपनी ने पेमेंट के लिए नया तरीका पेश किया है। जिसे सुनकर आप एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे।
पेमेंट करने के लिए अपनाएं Airtel का ये तरीका
दअरसल एयरटेल ने एक ऐसी Smartwatch लॉन्च की है, जिसकी मदद से आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। आपको बता दें कि Airtel अपने यूजर्स के लिए पेमेंट को आसान बनाने और बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए Airtel Payments Bank Smartwatch लेकर आई है, जिससे उनके यूजर्स कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स कर पाएंगे।
Smartwatch की खसियात
बता दें कि Wearable ब्रैंड Noise ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक और मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है। एयरटेल Payments Bank Smartwatch में यूजर्स को Tap and pay का विक्लप मिलता है। इस Smartwatch के जरिए यूजर्स 1 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक की पेमेंट कर पाएंगे।
पेमेंट करने के साथ ही रखती है शानदार फीचर
मिली जानकारी के अनुसार इस वॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले लगा हुआ है, जो कि 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। साथ ही यह वॉच आपकी हेल्थ का भी ध्यान रखेगी। इस वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट Sleepless ट्रैकर, मेंस्ट्रुअल साइकिल मॉनिटर, मॉनिटर, SpO2 सेंसर, और 130 स्पोर्ट्स मोड दिए गए है।
स्मार्टवॉच में मिल सकते हैं तीन कलर ऑप्शन
अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदे का सोच रहे है तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शनैलिटी और सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैटरी बैकअप भी दिया है। वहीं इस स्मार्टवॉच में मास्टरकार्ड नेटवर्क सपोर्टेड एनएफसी चिप को भी दिया गया है। साथ ही Airtel की स्मार्टवॉच में 150 क्लाउड बेस्ड कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस भी मिलता है। इस स्मार्टवॉच में IP68 की रेटिंग भी दी गई है, जो इसे पानी और धूल से बचाने का काम करती है।