नोएडा में वांछित चोर दबोचा, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद
नोएडा । सेक्टर-10 के कंपनी में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के आरोप में वांछित चल रहे चोर को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसके पास से कंपनी से चोरी की गई बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाश के दो साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। सेक्टर- 11 डब्लू ब्लाक के पास मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी के मामले में वांछित बदमाश सेक्टर 11 धवलगिरी के पास खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो बाइक पर खड़े एक युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
तलाशी में इसके पास से तमंचा कारतूस बरामद हुई पूछताछ में पकड़े गए बदमाश अपना नाम करण कुमार पुत्र शिव कुमार हाल पता बसबली मार्केट सेक्टर-8 बताया। करण कुमार ने बताया कि उसने अपने साथी गौरव कुमार व विजय के साथ मिलकर 17 मार्च को सेक्टर-10 स्थित एमपी इंजीनियरिंग कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था उन्होंने कंपनी से 60000 लाख रुपए के इलेक्ट्रिकल कन्वर्टर कार व बाइक चोरी कर ली थी बरामद बाइक कंपनी से ही चोरी की गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पकड़े गए करण कुमार के साथी विजय व गौरव कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है इनके पास से कंपनी से चोरी किए गए इलेक्ट्रिकल कनवर्टर व कार बरामद हुई थी।