एल्विश यादव की सुरक्षा को लेकर चिंता, जेल के अलग बैरक में रखा
Elvish Yadav : पार्टीयों में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल करने के मामले में 17 मार्च को फैमस यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल भेजा दिया गया है। वहीं मंगलवार को यूट्यूबर एल्विश यादव को गौतमबुद्ध नगर जेल की उच्च सुरक्षा वाली बैरक में भेजा गया है। आपको बता दें रविवार को ही एल्विश की गिरफ्तारी के बाद उसे सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया था। जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि एल्विश को रविवार को गिरफ्तारी के बाद ‘पृथकवास’ बैरक में रखा गया था।
सुरक्षा के चलते बदला गया बैरक
वहीं अब एल्विश को दूसरे बैरक में रखा गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए लुक्सर जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एल्विश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे जेल में दूसरे बैरक में रखा दिया गय है। साथ ही उन्होंने बताया कि नए बैरक में पहले से ही तीन और कैदी बंद है, जो किसी दूसरें जनपदों से स्थानांतरित होकर नोएडा कारागार में आए हैं। मिली जानकारी अधिकारियों के अनुसार सोमवार (18 मार्च) को एल्विश के पिता उनसे मिलने जेल आए थे। आपको बता दें एल्विश से पूछताछ के लिए 150 सवालों की सूची बनाई गई थी। जब उनसे पूछताछ की जा रही थी, इस दौरान जैसे ही रेव पार्टियों में सांपों के जहर की बात आई तो वह एकदम शांत हो गए और उसने कहा कि उसे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है।
हां और न में ही दिए जवाब
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान एल्विश ने ज्यादातर सवालों के जवाब सिर्फ हां और न में ही दिए। आपको बता दें फैमस यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर – 49 थाने में दर्ज हुए मामले में शामिल थे, इस दौरान 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया था जिनमें से एक एल्विश एक थे। वहीं इस मामले पर अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं।