मदद के बहाने मांगा फोन, लेकर हुए फरार
नोएडा । अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे खुद को मुसीबत में बताकर फोन मांगता है तो सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि आपको मदद करने की एवज में लाखों रुपए का चूना लग जाए। ऐसा ही एक मामला थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में प्रकाश में आया है। यहां दो अनजान व्यक्तियों को कॉल करने के लिए फोन देना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। दोनों व्यक्ति फोन लेकर फरार हो गया और पीडि़त के खाते से 1111200 रूपये निकाल लिए।
हरौला गांव में रहने वाले सत्येंद्र ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि वह बीते 14 नवंबर को सेक्टर 18 में घूमने के लिए आया था। इस दौरान उसके पास दो अनजान व्यक्ति पहुंचे और उन्होंने अपनी मजबूरी बताकर एक व्यक्ति को कॉल करने के लिए उससे मोबाइल फोन मांगा। उसने उन व्यक्तियों को कॉल करने के लिए अपना फोन दे दिया। फोन लेकर दोनों मौके से भाग गए।
सतेन्द्र के मुताबिक आरोपियों ने उसके फोन से 1111200 यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ दबोचा
थाना सेक्टर-126 पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की एक बाइक व चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम सेक्टर-125 में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवक पुलिसकर्मियों देख कर भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछाकर दोनों युवकों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि दोनों मोबाइल फोन चोरी के हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोइनुद्दीन उर्फ बाबू व रहमान बताये।
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि बरामद मोबाइल उन्होंने 11 मार्च को एम-3 एम कंपनी के पास से एक लडक़ी के बैग से चोरी किया था। जबकि दूसरा मोबाइल फोन उन्होंने ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन के ऑटो स्टैंड से चोरी किया था। बदमाशों ने स्वीकार किया कि उनके पास से बरामद बाइक भी चोरी है। उन्होंने यह बाइक बीते 14 मार्च को गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल कालिंदी कुंज दिल्ली से चोरी की थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।