ड्यूटी से घर लौटे दंपत्ति तो गायब मिली बेटी
Dadri News। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक किशोर व तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गईं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना बादलपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले मनोज (काल्पनिक नाम) ने बताया कि 12 मार्च को वह तथा उसकी पत्नी ड्यूटी पर चले गए थे। घर पर उनकी (17 वर्षीय) बेटी अकेली थी। दोपहर के समय उनकी बेटी छपरौला की मार्केट में खरीदारी करने के लिए गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शाम के समय जब वह ड्यूटी से वापस लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को गायब पाकर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना फेस-3 क्षेत्र के ममूरा गांव में किराए पर रहने वाले रमेश (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला दिलीप बीते 7 मार्च को उनकी (14 वर्षीय) बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उनकी बेटी को भगाने में दिलीप के परिजनों ने भी उसकी मदद की है। रमेश की शिकायत पर पुलिस ने दिलीप व उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका (13 वर्षीय) साला उनके साथ रहता है। 12 मार्च के दोपहर को वह घर से बिना बताए कहीं चला गया जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। अशोक कुमार के मुताबिक उनके साले की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।
थाना बीटा-2 क्षेत्र सेक्टर-37 से (14 वर्षीय) किशोरी लापता हो गई। सेक्टर-37 में रहने वाले मनोज (काल्पनिक नाम) ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 14 मार्च को अपनी पत्नी के साथ काम पर चला गया था। शाम के समय बाद जब वह वापस लौटा तो उसे उसकी 14 वर्षीय बेटी घर से लापता मिली।