मोबाइल हैक कर लोन करवाया, फिर अकाउंट से निकाल लिए लाखों रुपए
नोएडा में ठगी का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। दिल्ली निवासी एक महिला द्वारा मेडिकल सर्विस के लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते ही साइबर ठग ने महिला का फोन हैक कर लिया और फिर उसके नंबर के जरिए बैंक से करीब 20 लाख रुपए का लोन अप्रूव कराकर उसके अकाउंट से 2 लाख रुपए निकाल लिए।
अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आने पर महिला के पति को संदेह हुआ जिस पर उसने अपनी पत्नी के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जिससे बाकी धनराशि ट्रांसफर होने से बच गई। पीडि़त ने थाना सेक्टर 126 में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मयूर विहार दिल्ली निवासी धीरज सहाय ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह सेक्टर 125 स्थित एक आईटी कंपनी में कार्यरत है। उनकी पत्नी सुमिता ने 12 मार्च को मेडिकल सर्विसेज के लिए गूगल पर सर्च किया यहां से मिले नंबर पर उसने कॉल किया कुछ देर बाद उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर मरीज की डिटेल ली और उन्हें प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 2 रूपये ट्रांसफर करने के लिए कहा।
इसके लिए उक्त व्यक्ति ने उनके फोन पर एपीके फाइल भेजी। धीरज सहाय के मुताबिक उक्त व्यक्ति ने उसकी पत्नी से मोबाइल में एक लिंक टाइप कराया और उनके आइसीआइसीआइ बैंक डेबिट कार्ड को स्कैन करवाया। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने उन्हें 1 घंटे तक फोन पर अपनी बातों में उलझाए रखा। फोन काटने के बाद उनकी पत्नी के मोबाइल पर उनके आइसीआइसीआइ बैंक के अकाउंट में 1994101 रुपए जमा होने का मैसेज आया। कुछ देर बाद दो बार में उनके पत्नी के अकाउंट से एक 199998 रुपए ट्रांसफर हो गए। धीरज सहाय के मुताबिक उनकी पत्नी ने इसकी जानकारी उन्हें दी।
उन्होंने तुरंत एयरटेल कस्टमर केयर में फोन करके अपनी पत्नी के सिम को ब्लॉक कराया और बैंक को भी सूचना दी। इसके बाद उसने तुरंत साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। थाना सेक्टर 126 प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है कि महिला के खाते में इतनी बड़ी धनराशि कहां से आई।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संभावित है साइबर ठग ने उनके डेबिट कार्ड पर लोन लेकर उक्त धनराशि के खाते में ट्रांसफर कराई और फोन हैक कर इस धनराशि को ट्रांसफर करने का प्रयास किया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।