रवि काना का गुर्गा गिरफ्तार, गैंगस्टर में वांछित था तरूण छोकर
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस लगातार स्क्रैप व सरिया माफिया रवि काना के गिरोह की कमर तोडऩे का काम कर रही है। पुलिस ने रवि काना गिरोह के एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश एमबीए पास है और गिरोह के लिए लाइजनिग का काम करता है। पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर स्क्रैप व सरिया माफिया रवि काना गिरोह के सक्रिय सदस्य तरुण छोकर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था और वह इसमें वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया तरुण मूल रूप से फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है और हाल में थाना बिसरख क्षेत्र में रह रहा था।
तरुण एमबीए पास है और वह रवि काना गैंग के लिए लाईजनिंग का काम करता था। बता दे कि स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रवि काना के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में गैंगरेप तथा थाना बीटा दो में गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत होने के बाद उसके गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हाल ही में पुलिस ने रवि काना की संपत्ति को कुर्क किए जाने की कार्रवाई को भी अंजाम दिया है। पुलिस लगातार रवि काना पर शिकंजा कस रही है लेकिन वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस उस की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। गैंगरेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा है।