बर्तन की दुकान में गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा
ग्रेटर नोएडा | ग्राम तुगलपुर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ जिला पूर्ति विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान दो दुकानों से छोटे बड़े गैस सिलेंडर, रिफलिंग के उपकरण आदि बरामद हुए।
पूर्ति विभाग की निरीक्षक ने महिला सहित दो लोगों के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्ति विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से तुगलपुर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले लोगों में हडक़ंप मच गया।
आपूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ तुगलपुर गांव में छापा मारा। छापेमारी के दौरान सरवर किचन स्टोर पर कार्रवाई की गई। बर्तन की दुकान चलाने वाली सलेहा प्रवीण पत्नी सरफराज आलम ने बताया कि वह इस दुकान का संचालन अपने बेटे की मदद से करती है। बर्तनों के अलावा वह दुकान पर गैस रिफिलिंग का भी काम करते हैं। टीम को मौके से 5 किलो के चार, ढाई किलो के चार, साढ़े सात किलो के चार खाली तथा एचपी कंपनी के 7 घरेलू गैस सिलेंडर सिलेंडर बरामद हुए।
इसके बाद टीम ने रहमान किचन शॉप पर छापा मारा। यहां भी टीम को अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य होते हुए मिला। टीम ने दुकान से रिफिलिंग उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा खाली सिलेंडर बरामद किए हैं। टीम द्वारा दुकानों पर छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान कई लोग वहां छोटे सिलेंडर लेकर गैस रिफिलिंग के लिए भी पहुंचे लेकिन कार्रवाई की वजह से उन्हें निराश लौटना पड़ा। पूर्ति निरीक्षक ने अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के आरोप में सलेहा प्रवीण व मोहम्मद नईम के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।