लम्बे संघर्ष व इंतजार के बाद कुलेसरा-शाहदरा पुस्ता रोड का निर्माण शुरू
नोएडा। नोएडा शाहदरा गांव के निवासी तथा समाजवादी पार्टी के नेता सुभाष भाटी के लम्बे संघर्ष तथा गंभीर पहल के बाद अंतत: कुलेसरा से शहदरा गांव को जाने वाली पुस्ता रोड का निर्माण शुरू हो गया है। इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोग सुभाष भाटी को इसे लिए बधाई दे रहे हैं। सुभाष भाटी ने भी इस जनहित कार्य के लिए सिंचाई विभाग तथा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों तथा दादरी के विधायक तेजपाल नागर का आभार जताया है।
मालूम हो कि यह पुस्ता रोड कुलेसरा से शहदरा तक जाता है। 3.5 किमी. लम्बे इस मार्ग में इलाहबांस गांव, सेक्टर-140, 141, 190 जैसे अहम क्षेत्र पड़ते हैं। सडक़ न होने से लाखों लोगों को काफी परेशान होना पड़ता था। सुभाष भाटी ने इस सडक़ के निर्माण के लिए जिलाधिकारी से लेकर सिंचाई विभाग व प्राधिकरण के अफसरों तक पैरवी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कई बार सांसद डा. महेश शर्मा तथा विधायक तेजपाल नागर से भी मुलाकात कर सडक़ बनवाने की मांग की। श्री भाटी ने बताया कि दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने इस पुस्ता रोड का करीब तीन साल पूर्व शिलान्यास भी कर दिया था फिर भी निर्माण शुरू नहीं हुआ। अब जाकर इस रोड़ का निर्माण शुरू हो पाया है। इस पुस्ता रोड के बनने से क्षेत्र के लाखों लोगों की परेशानी हल हो जाएगी। गांवों के अलावा कई सेक्टरों को भी इसका लाभ मिलेगा।