अगर आप कंपनी से मंगवा रहे हैं सरिया तो हो जाइए सावधान!
ग्रेटर नोएडा । अगर आप कंपनी से सरिया मंगवा रहे हैं तो सावधान हो जाइए ऐसा ना हो कि ट्रक चालक आपको हजारों रुपए का चूना लगा दें।
थाना बिसरख पुलिस ने चार ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ट्रक चालक ट्रक में लदे सरिया को रास्ते में उतारकर बेच देते थे। ट्रक चालक सरिया चोरी को बड़े ही सुनियोजित तरीके से अंजाम देते थे। चोरी करने से पूर्व यह अपने ट्रक या ट्रॉला का डीजल टैंक खाली रखते थे। ट्रक से सरिया उतारने के बाद चालक उतने ही वजन का डीजल गाड़ी में डलवा लेते थे जिससे कांटे पर गाड़ी का वजन ठीक आता था। इनके पास से चोरी का 200 किलो सरिया बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि भोलानाथ पार्किंग के सामने जीटी रोड पर खाली स्थान पर गाडिय़ों के कुछ ड्राइवर सरिया को चोरी कर बेचते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तो चार व्यक्ति ट्रक से सरिया उतारते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने मौके से यासीन, जितेंद्र, नरेंद्र उर्फ टीटू व रिंकू को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह कंपनियों से अपने ट्रक में सरिया लोड कर साइटों पर पहुंचाते हैं।
ट्रक में सरिया लोड करते समय वह गाड़ी का डीजल टैंक खाली रखते थे क्योंकि गाड़ी लोड होने के बाद कंपनी मालिक गाड़ी का वजन करते है। सरिया लोड होने के बाद वह रास्ते में अपनी गाड़ी से एक-एक कुंतल सरिया उतार कर उसे 38 रुपए किलो के हिसाब से बेच देते हैं। सरिया उतारने के बाद वह गाड़ी में 100 या 110 लीटर डीजल डलवा लेते थे इससे जहां माल उतरता था वहां कांटे पर वजन करने पर वजन पूरा आता था। इस कारण पार्टी को उन पर शक नहीं होता था।
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह कचेडा गांव निवासी प्रमोद नागर को चोरी का सरिया बेचते थे। पैसों का लेन देन प्रमोद नागर ही करता था। वह पिछले काफी समय से गाडिय़ों से सरिया चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के सरिया सहित कैंटर व ट्रोला को कब्जे में ले लिया गया है और एमबी एक्ट के तहत उन्हें सीज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।