संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरियां, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा । अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक (10 वर्षीय) किशोर व दो किशोरिया संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। थाना बिसरख क्षेत्र से एक (16 वर्षीय) किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी की मां ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है।
मूल रूप से बुलंदशहर निवासी मंजू (काल्पनिक नाम) अपने परिवार सहित रोजा जलालपुर गांव में किराए पर रह रही है। मंजू व उसकी (16 वर्षीय) बेटी हिमालय प्राईड सोसाइटी में घरेलू सहायिका का काम करती है। मंजू के मुताबिक 8 फरवरी को वह अपनी बेटी के साथ सोसाइटी में काम करने के लिए गई थी। शाम तक उसकी बेटी वापस घर नहीं लौटी। काफी तलाश में पर भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उसने इसकी शिकायत थाना बिसरख पुलिस से की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
पीडि़ता ने पुलिस कमिश्नर के यहां न्याय की गुहार लगाई, इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पीडि़ता के मुताबिक उसकी बेटी के फोन पर अनस पुत्र वसीम नाम के लडक़े का अक्सर फोन आता था। मंजू ने शक जाहिर किया है कि अनस ही उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।
थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर में रहने वाली (16 वर्षीय) किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के पिता आफाक (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी बेटी 8 मार्च को अपनी खाला से मिलने के लिए घर से गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। पीडि़त की शिकायत पर थाना फेस दो पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में जनपद बदायूं निवासी रवि सिंह अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। 28 फरवरी को उनका (10 वर्षीय) बेटा घर से बिना बताए चला गया। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। रवि सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि लापता किशोर व किशोरियों की तलाश की जा रही है।