हाईटेक शहर नोएडा में चोर हो रहे है मालामाल।
हाईटेक शहर नोएडा में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने नोएडा पुलिस की नाक में दम कर दिया है. नोएडा शहर से रोजाना लाखों रुपए के दुपहिया वाहन, कार, कम्प्यूटर, मोबाइल फ़ोन, ऑफिस का सामान व कंपनियों में चोरी की घटनाएँ हो रही है।
पीजी से लैपटॉप, मोबाइल व सामान चोरी
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर-63ए ब्लॉक के पीजी से चोरों ने दो लैपटॉप, मोबाइल फोन व कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के समय कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। मूल रूप से आगरा निवासी प्रतीक गुप्ता ने बताया कि वह अपने रूममेट शुभम सूर्यवंशी के साथ सेक्टर-63 ए ब्लॉक में आफरीन होम पीजी में रह रहा है।
बीते 11 मार्च को दोनों ने देर रात तक कंपनी का काम किया और सो गए। इस दौरान दरवाजा खुला रह गया। सुबह के समय जब वह सो कर उठे तो उन्हें कमरे से दो लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सामान गायब मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
ऑफिस से इलेक्ट्रिकल सामान चोरी
सेक्टर-70 स्थित एक ऑफिस से चोरों ने कंप्यूटर, इनवर्टर, बैटरी, लाइटें , केबल की तार व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीडि़त ने थाना फेस-3 में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लोनी रोड शाहदरा दिल्ली निवासी विपुल चौधरी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका सेक्टर-70 में ऑफिस है।
1 मार्च की सुबह जब वह अपने ऑफिस पहुंचा तो ताला टूटा हुआ मिला। चोर उनके ऑफिस से कंप्यूटर सिस्टम, इनवर्टर, बैटरी, केबल की तारे व अन्य सामान को चोरी कर ले गए थे। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
लाखों रुपये की बाइक चोरी, ई-रिक्शा पर हाथ साफ
शहर में वाहन चोरों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर आए दिन लाखों रुपए के वाहनों पर हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। अलग-अलग स्थान से वाहन चोरों ने ई रिक्शा सहित 6 वाहनों पर हाथ साफ कर दिया। थाना बिसरख क्षेत्र के ताज हाईवे के पास बने आर्मी फार्म हाउस में विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए आए लक्ष्मण निवासी आदर्श कॉलोनी बिहारीपुरा गाजियाबाद की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
बंथला लोनी गाजियाबाद निवासी अमन कुमार ने थाना बिसरख में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी बाइक महागुण मार्ट की पार्किंग में खड़ी की थी। इसके बाद वह महागुण मार्ट में चला गया। कुछ समय बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब मिली। उसने जब पार्किंग में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज देखी तो एक चोर उसकी बाइक को चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के डॉक्टर हाजी फैजल मार्केट के बाहर से चोरों ने एक ई रिक्शा को चोरों ने चोरी कर लिया। इस संबंध में ई रिक्शा मलिक फैसल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के डी ब्लॉक की एक कंपनी में काम करने वाले मोहम्मद वसीम की बाइक कंपनी की पार्किंग से चोरी हो गई।
मोहम्मद वसीम ने थाना सेक्टर 63 में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना दादरी क्षेत्र के बस अड्डे के पास बने शौचालय के बाहर से एक युवक की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में संदीप गोयल ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।